Advertisement

पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर बड़ा ऐलान, बन रही बायोपिक ‘मां वंदे’, कौन निभाएगा मोदी का किरदार?

पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनकी बायोपिक का ऐलान हुआ है. जिसका नाम मां वंदे है, इस फिल्म में एक मलयालम एक्टर देश के प्रधानमंत्री का किरदार निभाते दिखाई देंगे. ये फिल्म कई भाषाओं में थियेटर्स पर रिलीज़ होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी बायोपिक का ऐलान हुआ है.  सिल्वर कास्ट क्रिएशंस ने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि वह फिल्म 'मां वंदे' के जरिए लोगों तक पीएम मोदी की जीवन गाथा पहुंचाएंगे. 

कौन निभाएगा पीएम मोदी का किरदार?

इस फिल्म में मलयालम एक्टर  उन्नी मुकुंदन लीड रोल प्ले करेंगे.  इस खास मौके पर एक्टर उन्नी मुकुंदन ने भी फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मुझे यह शेयर करते हुए गर्व और विनम्रता महसूस हो रही है कि मैं आगामी फिल्म मां वंदे में भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी की भूमिका निभाऊंगा, जिसका निर्देशन क्रांति कुमार ने किया है.'

 

मोदी के लिए पोस्ट में क्या लिखा?

एक्टर उन्नी मुकुंदन ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, अहमदाबाद में पले-बढ़े होने के कारण, मैं उन्हें बचपन में पहली बार अपने मुख्यमंत्री के रूप में जानता था. वर्षों बाद, अप्रैल 2023 में, मुझे उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, एक ऐसा क्षण जिसने मुझ पर अमिट छाप छोड़ी. एक अभिनेता के रूप में, इस भूमिका में कदम रखना अत्यंत उत्साहजनक होने के साथ-साथ अत्यंत प्रेरणादायक भी है.  उनका राजनीतिक सफर असाधारण रहा है, लेकिन इस फिल्म में, हमारा उद्देश्य एक राजनेता से आगे बढ़कर, विशेष रूप से उनकी माँ के साथ उनके गहरे बंधन को तलाशना है, जिन्होंने उनके चरित्र और भावना को आकार दिया. 

पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई 

एक्टर ने अपनी पोस्ट में लिखा, “उनके साथ मेरी अपनी बातचीत से, उनके दो शब्द जीवन की कठिनाइयों के दौरान मेरे साथ रहे हैं. गुजराती में, उन्होंने कहा था: "झुकवानु नहीं", जिसका अर्थ है "कभी झुकना नहीं”. वे शब्द तब से मेरे लिए शक्ति और संकल्प का स्रोत रहे हैं. माँ वंदे दुनिया भर में, हर प्रमुख भारतीय भाषा में और दुनिया भर में रिलीज़ होगी. इस विशेष अवसर पर, मैं पूरे देश के साथ मिलकर हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी को उनके 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ. @नरेंद्रमोदी @क्रांतिकुमारच @मावनडेमूवी

कौन बना रहे ‘मां वंदे’?

'मां वंदे' फिल्म का निर्माण वीर रेड्डी एम. करेंगे.  इस फिल्म में पीएम मोदी के असाधारण सफर को पर्दे पर दिखाया जाएगा.  इसमें उनके बचपन से लेकर देश के पीएम के रूप में उनके उदय तक की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म में उनकी मां हीराबेन मोदी के साथ पीएम के गहरे रिश्ते को भी उजागर किया जाएगा, जो जीवन भर उनके लिए अटूट प्रेरणा का स्रोत रहीं. 

कौन करेगा फिल्म का डायरेक्शन?

फिल्म का डायरेक्शन क्रांति कुमार सीएच करेंगे. इसमें अत्याधुनिक वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा. 'मां वंदे' पूरे भारत में अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी. निर्माता इस फिल्म के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनके प्रेरणादायक नेतृत्व की विरासत को सिनेमाई पर्दे पर उतारने का वादा करते हैं. फिल्म की रिलीज की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है. 

'बाहुबली' और 'ईगा' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर सिनेमैटोग्राफर केके सेंथिल कुमार कैमरा संभालेंगे, जबकि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीकर प्रसाद इसकी एडिटिंग करेंगे. इसके एक्शन सीन किंग सोलोमन कोरियोग्राफ करेंगे. फिल्म का संगीत रवि बसरूर कंपोज करेंगे, जिन्होंने 'केजीएफ' और 'सलार' में दमदार संगीत दिया था. 

इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक चर्चा शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसमें किसी हिंदी कलाकार को लेने की बात करते दिखे. वहीं उन्नी मुकुंदन के फैंस एक्टर को सपोर्ट करते दिखे.  

2019 में किस ने निभाया था मोदी का रोल?

ससे पहले भी पीएम मोदी पर कई बायोपिक बन चुकी हैं. इनमें से एक में अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने लीड रोल निभाया था. साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म का डायरेक्शन ओमांग कुमार ने किया था. 

उन्नी मुकुंदन की नई फिल्म 

उन्नी मुकुंदन ने पिछले साल आई अपनी फिल्म 'मार्को' के लिए क्रिटिक्स और फैंस से खूब वाहवाही बटोरी थी.  वह बहुत जल्द फिल्म 'मिंडियम परांजुम' में नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE