'बालिका वधू' एक्ट्रेस Avika Gor ने की सीक्रेट सगाई, वायरल हुईं मंगेतर को किस करते हुए तस्वीरें
टीवी सीरियल 'बालिका वधू' फेम एक्ट्रेस अविका गौर ने गुपचुप सगाई कर ली है. अब मंगेतर मिलिंद चंदवानी संग उनकी रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर ने आखिरकार अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से सगाई कर ली है. दोनों पिछले पांच सालों से रिलेशनशिप में थे और अब इस खूबसूरत रिश्ते को एक नया नाम दे दिया है.
सोशल मीडिया पर शेयर की सगाई की झलक
बुधवार शाम को अविका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ प्यारी तस्वीरें साझा कीं, जिसमें ये जोड़ी बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही है. इन फोटोज के साथ अविका ने एक इमोशनल और रोमांटिक नोट भी लिखा जिसने फैंस का दिल जीत लिया.
अविका ने अपने पोस्ट में लिखा,“उसने पूछा, मैं मुस्कुराई, फिर रोई. इसके बाद मैंने अपनी जिंदगी की सबसे आसान ‘हां’ कह दी.”
इस एक लाइन में अविका ने उस पल की खुशी और इमोशन दोनों को बेहद खूबसूरती से बयां कर दिया.
अपने रिश्ते को लेकर अविका ने आगे लिखा,“मैं पूरी तरह से फिल्मी हूं – मुझे चाहिए बैकग्राउंड म्यूज़िक, स्लो मोशन… जबकि वो शांत, व्यावहारिक और हमेशा फर्स्ट एड किट साथ रखने वाला इंसान है. हम एक-दूसरे के बिल्कुल अपोज़िट हैं, लेकिन शायद इसी वजह से एक-दूसरे के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.”
पांच साल का खूबसूरत सफर
बता दें अविका और मिलिंद की मुलाकात 2020 में हुई थी. तब से दोनों एक-दूसरे के साथ हैं और सोशल मीडिया पर भी अक्सर अपनी केमिस्ट्री फैंस के साथ शेयर करते आए हैं. अब, इस रिश्ते की मंजिल सगाई के रूप में सामने आई है.
करियर की बात करें तो
अविका गौर ने ‘बालिका वधू’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे लोकप्रिय सीरियल्स से जबरदस्त पहचान बनाई. टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद उन्होंने साउथ और हिंदी फिल्मों में भी शानदार काम किया है. वहीं मिलिंद चंदवानी सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं और यूथ मोटिवेशन के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. बता दें फैंस अब इस खूबसूरत जोड़ी की शादी का इंतज़ार कर रहे हैं. इस नई शुरुआत के लिए अविका और मिलिंद को ढेर सारी शुभकामनाएं. आपका रिश्ता हमेशा यूं ही प्यार से भरा रहे.