Advertisement

B Praak ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट को किया कैंसिल,'इंडियन कल्चर' बचाने की अपील

B Praak ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट को रद्द कर दिया और भारतीय संस्कृति को बचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हालिया विवादित कमेंट्स और अश्लील भाषा का इस्तेमाल समाज में गलत संदेश भेज सकता है।

हाल ही में "इंडियाज  गॉट टैलेंट" शो में रणवीर इलाहाबादिया ने अपने माता-पिता के बारे में कुछ गंदे कमेंट्स किए, जिसके बाद वो विवादों में घिर गए। इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई। बढ़ते विवाद को देखते हुए रणवीर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए माफी मांगी और शो के मेकर्स से अपने आपत्तिजनक कमेंट्स को हटाने की अपील की। हालांकि, इस घटना के बाद उनको लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिला।

इसी बीच, मशहूर सिंगर बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में जाने का निर्णय रद्द कर दिया और उनकी कड़ी आलोचना की। बी प्राक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वो रणवीर के पॉडकास्ट में शामिल होने के लिए पहले तैयार थे, लेकिन बाद में इसे कैंसिल कर दिया। सिंगर का कहना था कि वो रणवीर के बयान से दुखी हैं और उनके विचारों से पूरी तरह असहमत हैं।

बी प्राक ने शेयर किया वीडियो

वीडियो में बी प्राक ने कहा, "मैं बीयर बाइसेप्स के पॉडकास्ट में जाने वाला था, लेकिन हमने उसे कैंसिल कर दिया है, क्योंकि आपको पता है उसकी सोच कितनी घटिया है। उसने शो पर कैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। ये हमारी भारतीय संस्कृति नहीं है। वह किस तरह की बातें कर रहे हैं? क्या यह कॉमेडी है? मुझे समझ नहीं आ रहा है। यह स्टैंड-अप कॉमेडी नहीं हो सकती।"


बी प्राक ने आगे कहा, "लोगों को गालियां देना, उन्हें गलत चीजें सिखाना, यह किस जेनरेशन के लिए है? एक सरदार जी भी इस शो पर आते हैं और कहते हैं, 'हां, मैं गालियां देता हूं, इसमें क्या गलत है?' हम सब को इस तरह की बातें नहीं अपनानी चाहिए।"

सिंगर ने अपनी बात जारी रखते हुए रणवीर पर हमला बोला, "आप धर्म और स्पिरिचुअलिटी की बातें करते हो, आपके पॉडकास्ट पर बड़े-बड़े लोग और संत आते हैं, लेकिन आपके विचार कितने घटिया हैं, यह हमें समझ नहीं आता। मैं चाहूंगा कि आप अपने कंटेंट पर पुनर्विचार करें। अगर हम इन चीजों को अब नहीं रोक पाए, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए यह काफी बुरा साबित हो सकता है।"

बी प्राक ने शो के अन्य कॉमेडियन्स से भी अपील की, "आपसे विनम्र अनुरोध है कि भारतीय संस्कृति का सम्मान करें और हमारे कल्चर को बचाने का प्रयास करें। ऐसे कंटेंट से बचें जो हमारी जेनरेशन को गलत दिशा में ले जाए। हमें सकारात्मक बातें सिखानी चाहिए, न कि ऐसे मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए जो समाज के लिए हानिकारक हों।"

समय रैना के शो का विवाद क्या है?

असल में, समय रैना के कॉमेडी शो "इंडियाज गॉट टैलेंट" में हाल ही में कुछ फेमस यूट्यूबर्स जैसे रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी ने हिस्सा लिया। इस एपिसोड में रणवीर और अपूर्वा ने कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जो लोगों को काफी अपत्तिजनक लगे और अश्लीलता की हद पार कर गए।

इस शो को लेकर महाराष्ट्र सरकार में एक वकील ने शिकायत दर्ज की और इन कॉमेडियंस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वकील का कहना था कि इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल शो में नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह समाज में गलत संदेश भेज सकता है।ये विवाद बढ़ा और अब लोग इसे लेकर गुस्से में हैं।


Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →