7 दिन बाद घर में मिला Ayesha Khan का शव, जानिए कौन थी ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस
पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा खान का निधन हो गया है. उनका शव कराची स्थित फ्लैट से 7 दिन बाद सड़ी-गली हालत में बरामद हुआ.जानिए कौन थीं आयशा खान और कैसे हुई उनकी दर्दनाक मौत.
Follow Us:
पाकिस्तान की टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. देश की जानी-मानी अभिनेत्री आयशा खान अब इस दुनिया में नहीं रहीं. 76 वर्षीय एक्ट्रेस का शव कराची स्थित उनके अपार्टमेंट से सड़ी-गली हालत में बरामद किया गया, जिससे इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी मृत्यु लगभग एक सप्ताह पहले ही हो चुकी थी. इस घटना ने न सिर्फ फिल्म और टीवी इंडस्ट्री, बल्कि उनके फैंस और जानने वालों को भी झकझोर कर रख दिया है.
कौन थीं आयशा खान?
आयशा खान का जन्म 22 नवंबर 1948 को हुआ था और उन्होंने बहुत ही कम समय में खुद को पाकिस्तानी टेलीविजन की आइकॉनिक एक्ट्रेस के रूप में स्थापित किया. अपने करियर के दौरान उन्होंने कई लोकप्रिय टीवी ड्रामा सीरियल्स और फिल्मों में यादगार किरदार निभाए. उनके चर्चित शोज में शामिल हैं.-आखिरी चट्टान, टीपू सुल्तान: द टाइगर लॉर्ड, दारारेन, दहलीज़, बोल मेरी मछली
उन्होंने फिल्मों में भी काम किया और ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘फातिमा’, और ‘मुस्कान’ जैसी फिल्मों में नजर आईं. अपने बेहतरीन अभिनय और स्क्रीन प्रेजेंस के चलते वो दशकों तक पाकिस्तानी दर्शकों के दिलों पर राज करती रहीं.
कराची फ्लैट से मिला सड़ा-गला शव
गुलशन-ए-इकबाल, ब्लॉक 7, कराची स्थित उनके फ्लैट से आ रही दुर्गंध के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर आयशा खान का शव सड़ चुका था. शरीर की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया गया कि उनकी मौत को 6 से 7 दिन बीत चुके थे. ये खबर इसलिए और भी दर्दनाक हो जाती है क्योंकि किसी को उनकी गैर-मौजूदगी की भनक तक नहीं लगी.
मौत का कारण अब तक अज्ञात
पुलिस ने आयशा खान के शव को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर भेजा है, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा. मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगी. फिलहाल पुलिस ने उनके जानने वालों और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि ये पता लगाया जा सके कि उनके अंतिम दिन कैसे बीते और क्या वे किसी मानसिक, सामाजिक या आर्थिक परेशानी में थीं.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयशा खान कई वर्षों से अकेले रह रही थीं और इंडस्ट्री से भी उनका संपर्क लगभग टूट चुका था.वो किसी पारिवारिक संपर्क में नहीं थीं और सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए थीं. ऐसे में ये घटना एक गहरी सामाजिक सच्चाई को सामने लाती है कि सेलिब्रिटी ग्लैमर की चकाचौंध के पीछे का अकेलापन और अनदेखी.
मनोरंजन जगत में शोक की लहर
आयशा खान के निधन की खबर सामने आते ही पाकिस्तानी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई नामचीन चेहरों ने शोक व्यक्त किया. सोशल मीडिया पर एक्टर्स, डायरेक्टर्स और फैंस ने अपने-अपने तरीकों से उन्हें श्रद्धांजलि दी. बहुत से लोगों ने ये भी लिखा कि आयशा खान जैसी लेजेंडरी एक्ट्रेस को इस तरह अकेले और गुमनामी में मरते देखना सिस्टम की असफलता है.
आयशा खान का यूं जाना सिर्फ एक अदाकारा की मौत नहीं है, बल्कि वो एक दौर की समाप्ति है . एक ऐसा दौर जहां अभिनय में गहराई होती थी, और कलाकारों का जीवन दर्शकों से जुड़ा होता था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement