पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब अदनान सामी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर ने अपने अज़रबैजान के एक दौरे का जिक्र किया था, पोस्ट में अदनान ने बताया है की इस दौरे के दौरान उनकी मुलाक़ात कुछ पाकिस्तानी युवकों से हुई थी. सिंगर ने अपनी पोस्ट में बताया था कि युवकों ने उनसे कहा था की वो पाकिस्तानी पहचान छोड़ना चाहते हैं. साथ ही पाक के युवकों ने अदनान सामी को ख़ुशक़िस्मत बताया था.
पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव देखने को मिल रहा है, तनाव के माहौल के बीच जाने माने सिंगर अदनान सामी अपने एक बयान की वजह से चर्चा में आ गए हैं. कभी पाकिस्तान की नागरिकता रखने वाले अदनान सामी को साल 2016 में भारतीय नागरिकता मिल गई थी.
पाकिस्तानियों से क्या बोले थे अदनान सामी?
वहीं पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब अदनान सामी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर ने अपने अज़रबैजान के एक दौरे का जिक्र किया था, पोस्ट में अदनान ने बताया है की इस दौरे के दौरान उनकी मुलाक़ात कुछ पाकिस्तानी युवकों से हुई थी. सिंगर ने अपनी पोस्ट में बताया था कि युवकों ने उनसे कहा था की वो पाकिस्तानी पहचान छोड़ना चाहते हैं. साथ ही पाक के युवकों ने अदनान सामी को ख़ुशक़िस्मत बताया था की उन्होंने सही टाइम पर पाकिस्तान को छोड़ दिया था. इतना ही नहीं पोस्ट में अदनान ने पाकिस्तानी युवकों को क्या जवाब दिया था, इसके बारे में भी उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया है.
अदनान सामी ने अपने X अकाउंट पर लिखा कि अदनान ने लिखा, "बाकू, अजरबैजान की खूबसूरत सड़कों पर घूमते हुए मेरी मुलाकात कुछ बहुत ही प्यारे पाकिस्तानी लड़कों से हुई... उन्होंने मुझसे कहा, 'सर, आप बहुत खुशकिस्मत हैं कि आपने सही समय पर पाकिस्तान छोड़ दिया. हम भी अपनी नागरिकता बदलना चाहते हैं... हमें अपनी फौज से नफरत है... उन्होंने हमारे देश को तबाह कर दिया है, मैंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया मुझे तो ये बात बहुत पहले से पता थी!"
अदनान के पोस्ट से बौखलाए पाकिस्तानी!
अब अदनान सामी के इस पोस्ट के बाद पाकिस्तानी यूजर्स बौखला गए हैं. सोशल मीडिया पर कोई सिंगर को गद्दार तो कोई कायर बता रहा है, इतना ही नहीं कुछ पाकिस्तानियों ने उन्हें पाक का ही एजेंट बता दिया है. एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा कि “गद्दार… तुम कायर के अलावा और कुछ नहीं हो. पाकिस्तान में जो कुछ भी हुआ वह हमारा इंटरनल मैटर है लेकिन कोई भी दुश्मन की गोद में बैठकर बकवास नहीं करेगा, जितना मर्जी उठा लो तुम्हारी वफादारी की हमेशा परीक्षा ली गई है.”
वहीं एक दूसरे पाकिस्तानी यूजर ने अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा कि ”बिल्कुल सच, मुशर्रफ को शक था, लेकिन मुझे हमेशा से पता था कि आप जासूसी में बहुत अच्छे हैं. मैंने उनसे कहा, “जनरल, उन्हें पता है कि भारतीय क्या सुनना चाहते हैं. वह चालाक लोमड़ी… नहीं, वह कभी संदेह नहीं जगाएगा और एक आदर्श ट्रोजन हॉर्स (इंटरनल सिक्योरिटी में घुसने) साबित होगा.”
2001 में भारत आए थे अदनान सामी!
बता दें कि अदनान सामी साल 2001 में पाकिस्तानी पासपोर्ट के साथ भारत आए थे और वहीं के पासपोर्ट पर 15 साल तक देश में रहे, साल 2013 में सिंगर का पाकिस्तानी पासपोर्ट समाप्त हो गया था, जिसके बाद उन्होंने भारतीय नागरिकता हासिल करने की प्रक्रिया शुरू की थी. वहीं साल 2016 में उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई थी.
अदनान सामी ने दिए कई सुपरहिट गाने!
बता दें कि साल 2000 में भारत आए अदनान ने आशा भोसले के साथ गाना कभी तो नज़र मिला गाया था, जिसके बाद वो काफी मशहूर हो हए थे. अदनान सामी ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए हैं. पद्मश्री से सम्मानित सिंगर ने लिफ्ट करादे, सुन जरा, गिल गिला गिला दिल गिल गिला, सलामे इश्क, भर दो झोली में आज खाली और पल दो पल समेत कई हिट गाने गए हैं.