बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा पर अरफीन खान का तीखा हमला
माइंड कोच अरफीन खान ने बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि करण मेहरा खिताब के लायक नहीं थे और रजत दलाल या अविनाश मिश्रा को जीतना चाहिए था।
Follow Us:
अरफीन खान का करणवीर पर गुस्सा
He pinned down my wife , salman confirmed , he made a mockery of Vivian’s child , a fine example for the world of a winner . Rajat Dalal should have won , if not him Avinash did more than the so called winner from the beginning. Vivian was honourable. What a world we live in .
— Arfeen Khan (@arfeenkhan) January 20, 2025
बता दें करणवीर मेहरा की तुलना अब दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से की जा रही है। सिद्धार्थ शुक्ला के बाद करणवीर वो दूसरे एक्टर हैं जिन्होंने खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस दोनों ही शो का खिताब जीता। इसके अलावा, बिग बॉस 13 और बिग बॉस 18 की ट्रॉफी और करणवीर व सिद्धार्थ की फैमिली फोटो में भी कुछ सिमिलारिटी देखी जा रही हैं।
अरफीन खान समेत कई लोगों का मानना है कि करणवीर इस खिताब के लायक नहीं थे और शो में करणवीर से बेहतर कंटेस्टेंट्स थे जिन्हें कम आंका गया। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है और दर्शकों के बीच एक नई चर्चा का जन्म हो गया है।
अब देखना ये है कि क्या शो के मेकर्स इस पर कोई रिएक्शन देते हैं, और क्या अपकमिंग सीजन में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें