Advertisement

Anupama Spoiler: प्रेम-राही की शादी में नया मोड़, गौतम रखेगा अनुपमा के सामने शर्त

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में ड्रामा और भी बढ़ने वाला है, जब गौतम प्रेम और राही की शादी से पहले अनुपमा के सामने शर्त रखेगा। गौतम का असली चेहरा उजागर होने के बाद अनुपमा उसे सख्त जवाब देती हैं, जिससे चौंकाने वाले खुलासे होते हैं।

09 Mar, 2025
( Updated: 09 Mar, 2025
03:25 PM )
Anupama Spoiler: प्रेम-राही की शादी में नया मोड़, गौतम रखेगा अनुपमा के सामने शर्त
टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा हो रहा है। राही और प्रेम की शादी में अब तक कई मोड़ आ चुके हैं, और अब तो एक बड़ा ट्विस्ट सामने आ गया है। हाल ही में दिखाया गया कि गौतम अनुपमा के घर में अपनी पत्नी प्रार्थना पर हाथ उठाता है। अंश ये सब देखता है, और फिर अनुपमा भी वहां पहुंच जाती है। बावजूद इसके गौतम अपनी हरकतों से बाज नहीं आता और अंश के साथ मारपीट करता है। जब अनुपमा को गौतम का सच पता चलता है, तो वो भी अपना गुस्सा नहीं रोक पाती। अब आने वाले एपिसोड में अनुपमा गौतम की असलियत को सबके सामने लाकर उसे धूल चटाने वाली है।

गौतम का कच्चा चिट्ठा खुलेगा

आने वाले एपिसोड्स में अनुपमा को जैसे ही गौतम के बारे में सच्चाई पता चलती है, वो उसे जोरदार थप्पड़ मार देती है और फिर कॉलर से पकड़ कर उसे बाहर लाती है। अनुपमा प्रार्थना को पहले ही आगाह कर देती है कि गौतम का राज अब सबको बताएगी। गौतम की ये हालत देखकर पराग कोठारी गुस्से से उबल उठते हैं। अनुपमा पूरे परिवार के सामने ये खुलासा करती है कि गौतम ने सालों तक प्रार्थना के साथ शारीरिक हिंसा की है, और ये सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। इसके बाद अनुपमा कोठारी परिवार को रिश्तों का महत्व समझाती है और गौतम की बद्तमीजी का खुलासा करती है, जिससे प्रेम का खून खौल उठता है। वो गौतम को सख्त सजा देने की धमकी देता है, लेकिन परिवार वाले उसे रोक लेते हैं। पराग अनुपमा की बातों पर विश्वास नहीं करता, तो अनुपमा उसे और सुनाती है।

गौतम और पराग के बीच नया मोड़

आगे शो में देखने को मिलेगा कि अनुपमा की बातें सुनकर कोठारी परिवार गौतम को शक की नजर से देखने लगता है। लेकिन गौतम अपना नया खेल खेलता है। वो खुद को थप्पड़ मारने लगता है, जिससे पराग और मोटी बा चौंक जाते हैं। वो दोनों मिलकर गौतम को समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन गौतम झूठ बोलकर अपने आप को सही साबित करने की कोशिश करता है। वो अनुपमा और राही पर आरोप लगाता है कि वो बदला ले रहे हैं क्योंकि उसकी वजह से राही के माता-पिता के राज सामने आ चुके हैं। जब प्रार्थना से सच्चाई पूछी जाती है, तो गौतम उसे डराकर झूठ बोलने के लिए मजबूर कर देता है। वो गौतम को निर्दोष बताते हुए अनुपमा का साथ नहीं देती। अब पराग अनुपमा के सामने ये शर्त रखेगा कि गौतम माफी मांगे, तभी वो उसे माफ करेगा।

ये मोड़ अब शो को और भी रोमांचक बना देगा, और ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा और गौतम के बीच इस लड़ाई में आखिरकार कौन जीतता है।


Tags

Advertisement
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement