Anupama Spoiler: आध्या ने उठाया बड़ा कदम, किया मां अनुपमा का श्राद्ध और अनुज की मौत का लगाया इल्जाम
सीरियल "अनुपमा" में राही (आध्या) अपनी मां अनुपमा से मिलती है, लेकिन यह मुलाकात सुखद नहीं होगी। राही अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुनाते हुए अनुज की मौत का आरोप लगाएगी। इस आमने-सामने की बातचीत में कई भावनाएँ उभरेंगी, और अनुपमा के लिए यह एक बड़ा संकट बन जाएगा। क्या अनुपमा अपनी बेटी को मनाने में सफल होगी?
Follow Us:
इससे भी बुरा तब होता है जब प्रेम, जो राही को समझाने की कोशिश करता है, उसे अनुपमा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करता है। राही, प्रेम से भी अनुपमा के बारे में नेगेटिव बातें कहती है, जो अनुपमा सुन लेती है और उसके दिल को और भी चुराता है।
इसके साथ ही, शो में दिखाया जाएगा कि तोषू अनुपमा का बिजनेस संभालने में असफल हो जाता है। मसाले में मिलावट के कारण उसका सारा ऑर्डर वापस आ जाता है, और अनु की रसोई की महिलाएं भी काम करने से मना कर देती हैं। इससे सिचुएशन बिगड़ जाती है और उसकी बा से गरमा-गरम बहस होती है। दूसरी ओर, द्वारका में अनुपमा बार-बार आध्या से उसकी नाराजगी का कारण पूछती है। इस पर राही कहती है कि वो अनुपमा की वजह से घर छोड़कर गई थी। वो अनुपमा पर ये भी आरोप लगाती है कि उसकी वजह से अनुज की मौत हुई है। ये सुनकर अनुपमा हाथ जोड़कर आध्या के सामने गिड़गिड़ाती है, जिससे दर्शकों को ये महसूस होता है कि अनुपमा की संघर्ष अभी खत्म नहीं हुई है।खैर अनुपमा कि लेटेस्ट एपिसोड को जानने के लिए बने रहे हमारे साथ ।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement