Advertisement

राजा जनक के किरदार में दिखेंगे अनिल कपूर तो मेघनाथ बनेंगे विक्रांत मैसी, नितेश तिवारी की 'रामायण' से जुड़ा नाम!

नितेश तिवारी की रामायण में अनिल कपूर की एंट्री हो गई है, रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अनिल कपूर को बॉलीवुड की रामायण में राजा जनक का रोल ऑफ़र हुआ है. वहीं ये भी सुनने में आया था कि विक्रांत मैसी को भी फिल्म में मेघनाथ के रोल के लिए अप्रोच किया गया है. इन दोनों ही स्टार्स के फैंस काफी खुश हो गए थे. हालांकि इनके चाहने को अब जोर का झटका लग गया है.

बॉलीवुड में सबसे मंहगी रामायण बनने जा रही है, जाने माने डायरेक्टर नितेश तिवारी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बनाने जा रहे हैं, इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नज़र आएंगे, वहीं साई पल्लवी माता सीता और साउथ एक्टर यश रावण के रोल में नज़र आएंगे. काफी दिनों से ये फिल्म अपनी कास्टिंग की वजह से चर्चाओं में बनी हुई है. फिल्म में आए दिन किसी ना किसी बड़े एक्टर की एंट्री होती ही रहती हैं. 

अनिल बनेंगे राजा जनक तो विक्रांत को मिला मेघनाथ का रोल!
काफी दिनों से ऐसा कहा जा रहा है की नितेश तिवारी की रामायण में अनिल कपूर की एंट्री हो गई है, रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अनिल कपूर को बॉलीवुड की इस रामायण में राजा जनक का रोल ऑफ़र हुआ है. वहीं ये भी सुनने में आया था कि विक्रांत मैसी को भी फिल्म में मेघनाथ का रोल ऑफ़र हुआ है. इन दोनों ही स्टार्स के फैंस काफी खुश हो गए थे. हालांकि इनके फैंस को अब जोर का झटका लग गया है. दरअसल इन दोनों ही स्टार्स को रामायण में कास्ट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही इन खबरों का अब खंडन हो चुका है. एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट की मानें तो प्रोडक्शन से जुड़ी एक करीबी सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों में से कोई भी एक्टर फिल्म से नहीं जुड़ा है. 

रामायण की तारीफ में क्या बोले फडणवीस!
बता दें कि कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस का एक वीडियो वायरल हुआ था , जिसमें वो रणबीर कपूर की फिल्म रामायण की तारीफ़ करते दिखाई दिए थे , सीएम ने कहा था कि हाल ही में वो पीएम मोदी के साथ फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा के पेवेलियन पहुंचे थे. जहां वो फिल्म रामायण की क्वालिटी देखकर हैरान रह गए थे. फडणवीस मुंबई में हुए वेव्स 2025 में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस मौके पर सीएम फडणवीस ने फिल्म रामायण के राइटर और प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा से बात की थी.

सीएम देवेन्द्र फडणवीस वीडियो में कहते दिखाई दिए थे “मुझे लगता है कि जैसा कि आपने कहा हम दुनिया के सबसे पुराने कहानीकार हैं. हमारी आर्ट, ड्रामा, म्यूजिक बहुत पुराना है और हम बस इसे नई टेकनोलॉजी के साथ जोड़ना चाहते थे, और मुझे लगता है कि आप यही कर रहे हैं. तो कल जब मैं पीएम मोदी के साथ आपके पवेलियन पहुंचा, मैं रामायण की उस क्वालिटी को देखकर हैरान था जो आप बना रहे हैं. मुझे लगता है कि हमारी नई जनरेशन को कहानी बताने का यही तरीका है और मुझे लगता है जो आप बना रहे हैं वो ग्लोब में सबसे अच्छा होगा.”

रामायण की धांसू स्टार कास्ट! 
फ़िल्म में रणबीर और सई पल्लवी के अलावा भी कई बड़े स्टार्स नज़र आने वाले हैं.  दरअसल रामायण में साउथ सुपरस्टार यश रावण के रोल में नज़र आएंगे, सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं टीवी एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में नज़र आएंगे.  इसके अलावा लारा दत्त कैकेयी, अरुण गोविल दशरथ, काजल अग्रवाल मंदोदरी और शीबा चड्ढा मंथरा, मोहित रैना भगवान शिव, रकुल प्रीत शूर्पणखा, कुणाल कूपर इंद्र देव के रोल में नज़र आएँगे. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को नमित मल्होत्रा  प्रोड्यूस कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा है की रणबीर कपूर ने इस फिल्म के लिए मीट और शराब से भी दूरी बना ली है. 

जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म ?
बताया जा रहा है की नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी रही इस फिल्म को 900 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया जा रहा है, जो की भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फ़िल्म होने वाली है.  रणबीर की इस फिल्म को 2 पाट्स में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर रिलीज़ होगा, जबकि इसका दूसरा पार्ट दीवाली 2027 पर रिलीज़ किया जाएगा. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की नितेश तिवारी की रामायण लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →