Tripti Dimri के खिलाफ भड़का गुस्सा: आयोजकों ने किया पोस्टर पर कालिख पोतने का काम
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को अपनी आगामी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के प्रमोशन के लिए जयपुर में एक इवेंट में शामिल होना था, लेकिन वो वहां नहीं पहुंचीं। इस पर आयोजकों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने तृप्ति पर 5.5 लाख रुपये लेने के बावजूद इवेंट में नहीं आने का आरोप लगाया और विरोध में उनके पोस्टर पर कालिख पोत दी। आयोजकों ने तृप्ति की फिल्मों का बहिष्कार करने की धमकी भी दी है।
Follow Us:
तृप्ति के पोस्टर पर लगाई गई कालिख
इवेंट के आयोजकों ने तृप्ति पर लगाए ये आरोप
वहीं एक और महिला ने कहा, 'जयपुर को तृप्ति डिमरी का बहिष्कार करना चाहिए। हम उस पर केस करेंगे। मैंने आधा पैसा ट्रांसफर कर दिया था और दूसरा आधा ट्रांसफर करने ही वाली थी, लेकिन मैंने रोक दिया क्योंकि वे मुझे 5 मिनट इंतजार करने के लिए कह रहे थे। मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन मैंने उन्हें आधा पैसा दे दिया और उनके पास अभी भी आधा पैसा है। कुल सौदा 5.5 लाख रुपये का था। जयपुर को उनकी फिल्मों का बहिष्कार करना चाहिए, क्योंकि उन्होंने आज हमारा अपमान किया है। पैसे लेने के बाद, समय बदल रही है। वो अब भाग रही है। उसने हमारा अपमान किया है। इसलिए चलो उसकी फिल्मों से दूर भागे।'
बता दें इस पुरी कॉट्रोवसी पर अभी तक तृप्ति या उनकी टीम कि तरफ से कोई भी रिएक्शन नहीं आया है । फिलहाल तृप्ति के लिए ये एक मुश्किल समय है, लेकिन उनके फैंस को उम्मीद है कि वो इस कॉट्रोवसी को पीछे छोड़कर अपनी फिल्मों में सफलता हासिल करेंगी।
तृप्ति डिमरी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बात करे तृप्ति डिमरी कि तो फिल्म’विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के अलावा, तृप्ति 'भूल भुलैया 3' और 'धड़क 2' जैसी बड़ी फिल्मों में भी नजर आएंगी। फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर बहुत Excited है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement