आलिया भट्ट की पूर्व मैनेजर वेदिका प्रकाश शेट्टी हुईं गिरफ़्तार, एक्ट्रेस को लगाया था 77 लाख का चूना!
आलिया भट्ट की पूर्व मैनेजर वेदिका प्रकाश शेट्टी को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ़्तार किया गया है. आख़िर है क्या है पूरा मामला चलिए बताते हैं आपको.

बॉलीवुड में स्टार्स के साथ उनके मैनेजर द्वारा धोखाधड़ी के मामले अक्सर ही सामने आते ही रहते हैं. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की पूर्व मैनेजर (सेक्रेटरी) वेदिका प्रकाश शेट्टी को मुंबई की जुहू पुलिस ने 77 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है.
आलिया भट्ट के साथ कैसे हुई धोखाधड़ी?
यह मामला आलिया भट्ट के निजी अकाउंट्स और उनकी प्रोडक्शन कंपनी 'एटर्नल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड' से जुड़ा है. वेदिका पर फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे हड़पने का आरोप है.
मामले में आलिया की मां और प्रोडक्शन हाउस की निदेशक सोनी राजदान ने 23 जनवरी को जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक, वेदिका ने मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच फर्जी बिल बनाकर और आलिया के हस्ताक्षर का दुरुपयोग कर 77 लाख रुपए की हेराफेरी की. वेदिका ने इन बिलों को प्रोफेशनल तरीके से डिजाइन किया, जिसमें यात्रा, मीटिंग्स और अन्य आयोजनों के नाम पर फर्जी खर्चे दिखाए गए.
पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया!
शिकायत दर्ज होने के बाद वेदिका फरार हो गई थीं और लगातार अपनी लोकेशन बदलती रहीं. वह राजस्थान, कर्नाटक, पुणे और अंत में बेंगलुरु पहुंचीं. जुहू पुलिस ने मामला दर्ज होने के लगभग 5 महीने बाद वेदिका को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया.
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला!
बेंगलुरु में उन्हें हिरासत में लिया और पांच दिन के ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया. मंगलवार को बेंगलुरु कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 10 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. जुहू पुलिस ने वेदिका के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316 (4) (आपराधिक विश्वासघात) और 318 (4) (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया है.
आलिया भट्ट के साथ कैसे जुड़ीं थी वेदिका!
बता दें कि वेदिका प्रकाश शेट्टी ने 2021 से आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के साथ काम शुरू किया था, जिसकी स्थापना आलिया ने उसी साल की थी. एक्ट्रेस ने अपने प्रोडक्शन हाउस के साथ पहली फिल्म डार्लिंग्स थी, जिसे शाहरुख खान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर बनाया गया और नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म में आलिया के साथ विजय वर्मा और शेफाली शाह ने अहम रोल में निभाए थे. वेदिका को आलिया के प्रोडक्शन हाउस और निजी खातों के वित्तीय लेनदेन की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसका उन्होंने गलत इस्तेमाल किया.
इस मामले पर आलिया भट्ट ने क्या कहा?
पुलिस जांच में पता चला कि वेदिका ने 2021 से 2024 तक आलिया की निजी सहायक के तौर पर काम किया और इस दौरान उन्हें वित्तीय दस्तावेजों और भुगतान से जुड़े कई अधिकार सौंपे गए थे. पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की छानबीन की जा रही है. आलिया भट्ट या उनकी टीम की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. फ़िलहाल वो अपनी फिल्म अल्पा की शूटिंग में बिजी हैं.
एक्ट्रेस का वर्क फ़्रंट
बता दें कि आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं, फ़िलहाल एक्ट्रेस के पास कई फिल्में हैं, जिनके जरिए वो बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने आ रही हैं, एक्ट्रेस इस साल के लास्ट में अल्फा नाम की फिल्म में दिखाई देंगी, जिसमें उनके साथ शरवरी, अनिल कपूर और बॉबी देओल अहम रोल में नजर आएंगे, ये एक्शन फिल्म है, जो कि इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी.
इसके अलावा आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में दिखाई देंगी. जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल अहम रोल में नजर आएंगे, ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ हो सकती है, इतना ही नहीं आलिया जल्द ही प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ़ के साथ फिल्म जी ले रहा नाम की फिल्म में दिखाई देंगी. जिसे फरहान अख़्तर डायरेक्ट करेंगे.