‘हैवान’ बनेंगे अक्षय-सैफ, 17 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर दिखेंगे साथ, प्रियदर्शन ने संभाली डायरेक्शन की कमान!
अक्षय कुमार और सैफ अली खान सालों बाद साथ में काम कर रहे हैं जो फैंस के लिए किसी बड़े सरप्राइज़ से कम नहीं है. लेकिन इस जोड़ी को मशहूर फिल्ममेकर प्रियदर्शन डायरेक्ट करेंगे इस ख़बर ने फैंस को डबल खुशी दे दी है. क्योंकि जब-जब अक्षय और प्रिय दर्शन साथ मे आए हैं, बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल ज़रूर मचा है. अभी फिल्म फ्लोर पर भी नहीं गई, और इसके टाइटल का भी खुलासा हो गया है. जिसने फैंस के उत्साह को भी ज्यादा बढ़ा दिया है.

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और सैफ अली खान क़रीब 17 साल बाद एक बार फिर से साथ काम करने जा रहे है, जल्द ही दोनों एक थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं, यूं तो फ़िलहाल अक्षय और सैफ की इस फिल्म की शूटिंग शुरू नही हुई है. लेकिन फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
‘हैवान’ बनेंगे अक्षय-सैफ
दोनों सालों बाद साथ में काम कर रहे हैं जो फैंस के लिए किसी बड़े सरप्राइज़ से कम नहीं है. लेकिन इस जोड़ी को मशहूर फिल्ममेकर प्रियदर्शन डायरेक्ट करेंगे इस ख़बर ने फैंस को डबल खुशी दे दी है. क्योंकि जब-जब अक्षय और प्रिय दर्शन साथ मे आए हैं, बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल ज़रूर मचता है. अभी फिल्म फ्लोर पर भी नहीं गई, और इसके टाइटल का भी खुलासा हो गया है. जिसने फैंस के उत्साह को भी ज्यादा बढ़ा दिया है.
बता दें कि एचटी सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक़ अक्षय और सैफ की इस फिल्म का नाम हैवान होगा, बताया जा रहा है कि फिल्म में दोनों ही एक्टर्स के किरदारों को ध्यान में रखते हुए हैवान नाम के टाइटल को चुना गया है. सूत्र ने बताया, "टीम को लगा कि ये उनके विषय का सबसे अच्छा वर्णन करता है, और बिल्कुल वैसा ही व्यक्त करता है जैसा प्रियदर्शन इसे देखते हैं- एक रोमांचक थ्रिलर के रूप में. अन्य टाइटल भी विवाद में थे, लेकिन मुख्य अभिनेताओं द्वारा निभाए गए किरदारों को देखते हुए यह सर्वसम्मति से पसंद किया गया."
17 साल बाद दिखेगी अक्षय-सैफ की जोड़ी
इस फिल्म के ज़रिए अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी पूरे 17 साल बाद बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई देने वाली है. दोनों ने साथ में मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, तू चोर मैं सिपाही, आरजू, ये दिल्लगी, और क़ीमत जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.
वहीं दोनों साल 2008 में आई फिल्म टशन में आखिरी बार एक साथ दिखाई दिए थे. इस फिल्म में इनके साथ करीना कपूर खान भी अहम रोल में नज़र आई थी, इस फिल्म की खूब चर्चा हुई थी, लेकिन ये बॉक्स ऑफ़िस पर फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि अब दोनों साथ में 17 साल बाद काम करने जा रहे हैं, फिल्म हैवान की शूटिंग अगले महीने अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है, और अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
14 साल बाद साथ काम कर रहे अक्षय-प्रियदर्शन
अक्षय ने हाल ही में प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित फिल्म भूत बांग्ला की शूटिंग पूरी की है, इसके अलावा वो प्रियदर्शन के साथ हेरा फेरी 3 में भी का कर रहे हैं, ऐसे में अक्षय की आने वाली तीन फिल्मों को प्रियदर्शन ही निर्देशित करेंगे. दोनों ने साथ में साल 2010 में फिल्म खट्टा मीठा में काम किया था. दोनों पूरे 14 साल बाद साथ काम कर रहे हैं, अक्षय ने डायरेक्टर के साथ 6 कॉमेडी फिल्मों में साथ काम किया है, जिन्हें काफी पसंद किया गया है, अब दोनों फिर से साथ काम कर रहे हैं.
बात करें अक्षय कुमार के वर्क फ़्रंट की तो एक्टर इस साल स्काई फोर्स, केसरी चैप्टर 2 और हाउसफुल 5 में नज़र आए थे. जल्द ही एक्टर की कई फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं, जिनमें वेलकम टू जंगल, भूत बंगला, हेरा फेरी 3 और जॉली एलएलबी 3 जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे. एक्टर की फिल्में कुछ सालों से ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. हाउसफुल 5 ने ठीक ठाक बिज़नेस किया था. अब एक्टर की नई फिल्मों का क्या हाल होता है ये तो वक्त ही बताएगा.
सैफ अली खान हाल ही में फिल्म ज्वेल थीफ में नजर आए थे. वहीं जल्द ही वो रेस 4, देवरा पार्ट 2 और गो गोवा गोन 2 में नज़र आने वाले हैं, एक्टर अपनी इन फिल्मों की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की अक्षय और सैफ की फिल्म हैवान लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं.