CM योगी पर बनी फिल्म से अक्षय कुमार ने लिया पंगा, ‘जॉली LLB 3’- ‘अजेय’ में होगी ज़ोरदार टक्कर
19 सितंबर को अक्षय कुमार, सीएम योगी की लाइफ पर बनी फिल्म अजेय - द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ ए योगी से भिड़ने वाले हैं, ये दोनों ही फिल्में एक ही दिन रिलीज़ होने वाली हैं, ऐसे में ये चर्चा का विषय बन गया है.
Follow Us:
बॉलीवुड में जब जब दो बड़ी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर हुई है, तब तब दोनों ही फिल्मों की कमाई पर बुरा असर देखने को मिला है, अब तक बॉलीवुड में कई फिल्मों के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिल चुकी है. वहीं अब 19 सितंबर को बॉक्स ऑफ़िस पर दो बड़ी फिल्मों की टक्कर होने वाली है.
'जॉली एलएलबी 3' और ‘अजेय’ में होगी टक्कर
दरअसल 19 सितंबर को अक्षय कुमार, सीएम योगी की लाइफ पर बनी फिल्म अजेय - द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ ए योगी से भिड़ने वाले हैं, ये दोनों ही फिल्में एक ही दिन रिलीज़ होने वाली हैं, ऐसे में ये चर्चा का विषय बन गया है. दोनों ही फिल्में काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं, जहां सीएम योगी पर बनी इस फिल्म को काफी दिनों से सेंसर बोर्ड की वजह से अटकाया जा रहा था, वहीं कुछ लोग अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 3 पर सवाल खड़े रहे हैं, और कह रहे हैं कि ये फिल्म वकीलों की छवि को ख़राब कर सकती है. तमाम विवादों के बीच फाइनली अब दोनों ही फिल्में 19 सितंबर को टकराने वाली है.
कैसी होगी 'जॉली एलएलबी 3'
बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो कि लोगों को काफी पसंद आया है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. फिल्म में एक बार फिर कोर्टरूम ड्रामा, सामाजिक मुद्दे, और हास्य का मेल देखने को मिलेगा. इस बार कहानी और भी गंभीर और संवेदनशील विषय को उठाती नजर आती है, जिसमें दो जॉली, अक्षय कुमार और अरशद वारसी, आमने-सामने हैं. जॉली एलएलबी 3' कॉमेडी के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर गंभीरता से सवाल उठाएगी.
फिल्म की स्टारकास्ट
सुभाष कपूर ने इसकी कहानी लिखी है और उनके डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का निर्माण आलोक जैन और अजीत अंधारे ने स्टार स्टूडियो 18 के बैनर तले किया है. फिल्म के पिछले दोनों पार्ट्स लोगों को काफी पसंद आए थे और अब इसके तीसरे पार्ट से भी उम्मीद लगाई जा रही हैं. फिल्म में अक्षय और अरशद वारसी के अलावा, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरेशी, और अमृता राव भी अहम रोल में नज़र आएंगी.
सीएम योगी जिंदगी पर बनी है फिल्म ‘अजेय’
‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ एक संत की कहानी है, जो भ्रष्टाचार और माफिया राज के खिलाफ लड़ता है. . फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश की अस्थिर राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती है और यह दिखाती है कि कैसे एक संन्यासी व्यवस्था को बदलने के लिए सामने आता है. रवींद्र गौतम के डायरेक्शन में तैयार ये फिल्म लेखक शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर आधारित है, जो योगी आदित्यनाथ की असाधारण जीवन यात्रा को पर्दे पर पेश करने को तैयार है.
फिल्म की दमदार स्टारकास्ट
फिल्म में अनंत जोशी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. उनके अलावा, भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', परेश रावल, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा जैसे कलाकार भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन रविंद्र गौतम ने किया है, जबकि संगीत मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है, जिन्होंने पहले भी कई सफल फिल्मों में अपनी धुनों का जलवा दिखाया है.
बॉक्स ऑफ़िस पर किसका बजेगा डंका ?
बता दें कि 'जॉली एलएलबी 3' vs सीएम योगी की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘अजेय’ को देखने के लिए फैंस बेताब हैं,दोनों ही फिल्मों को लेकर ग़ज़ब का क्रेज़ बना हुआ है. बताया जा रहा है की ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी टक्कर होने वाली है. ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर इन दोनों ही फिल्मों में से किसका डंका बजता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement