Advertisement

अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' ने रिलीज़ से पहले कमा डाले 100 करोड़, तरीका जानकर उड़ेंगे होश!

हाउसफुल 5 ने रिलीज से पहले ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. दरअसल फिल्म ने अपने नॉन थियेट्रिकल राइट्स बेचकर कर रिलीज से पहले ही करोड़ो का कारोबार कर लिया है. फिल्म के सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स और म्यूज़िक राइट्स की डील कर मेकर्स ने 135 करोड़ रुपये रिलीज़ से पहले ही वसूल लिए हैं.

04 Jun, 2025
( Updated: 04 Jun, 2025
10:08 PM )
अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' ने रिलीज़ से पहले कमा डाले 100 करोड़, तरीका जानकर उड़ेंगे होश!

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, उसके बाद से ही फिल्म को लेकर ग़ज़ब का क्रेज़ बना हुआ है. हाउसफुल 5 बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. जिसे 5000 हज़ार स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जा रहा है. एडवांस बुकिंग में भी अक्षय कुमार की फिल्म ने कमाल कर दिया है. 

रिलीज़ से पहले कर डाली करोड़ों की कमाई!

फिल्म से जुड़ी आए दिन कोई ना कोई बड़ी ख़बर सामने आती ही रहती है. वहीं इस बीच सुनने में आ रहा है कि हाउसफुल 5 ने रिलीज से पहले ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. दरअसल फिल्म ने अपने नॉन थियेट्रिकल राइट्स बेचकर कर रिलीज से पहले ही करोड़ो का कारोबार कर लिया है. फिल्म के सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स और म्यूज़िक राइट्स की डील कर मेकर्स ने 135 करोड़ रुपये रिलीज़ से पहले ही वसूल लिए हैं. इसी के साथ फिल्म के मेकर्स को नॉन थियेट्रिकल डील से काफी फायदा होता दिख रहा है. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाउसफुल 5 का लगभग 375 करोड़ रूपए है. कहा जा रहा है कि अगर प्रमोशन बजट को हटा दिया जाए तो फिल्म की प्रॉडक्शन कॉस्ट 225 करोड़ है. साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि हाउसफुल 5 बॉलीवुड की सबसे एक्सपेंसिव फिल्म बन गई है. हाउसफुल 5 के अलावा हाउसफुल 4 और गोलमाल अगेन बॉलीवुड की सबसे महंगी कॉमडी फिल्मों में एक हैं. 

हाउसफुल 5 के क्लाइमेक्स में होगा सरप्राइज!

हाल ही में हाउसफुल 5 के क्लाइमेक्स को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया था, जिसे जानने के बाद फैंस एक दम हैरान रह गए थे. दरअसल फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने हाल ही में हाउसफुल 4 के ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर बड़ा खुलासा किया था कि हाउसफुल 5 का क्लाइमेक्स अलग होगा, जो इस बात पर निर्भर करेगा कि फिल्म किस थिएटर में दिखाई जाएगी. उन्होंने लॉन्च पर कहा था “मैं पिछले 30 सालों से एक आइडिया पर काम कर रहा हूं कि कैसे एक ऐसा थ्रिलर बनाया जाए, जिसमें एक्स फैक्टर हो और जो दर्शकों को थिएटर से बाहर निकलने के बाद भी लंबे समय तक बात करने पर मजबूर कर दे. इसलिए मैं एक ऐसी कहानी लेकर आया, जिसमें हर थिएटर में एक अलग किलर होगा.”

साजिद नाडियाडवाला ने आगे कहा था  “अगर आप इसे गेयटी में देखेंगे, तो इसमें क्लाइमैक्स में आपको अलग किलर देखने को मिलेगा. पीवीआर स्क्रीन नंबर 4 में, आपको एक अलग हत्यारा दिखाई देगा और पीवीआर स्क्रीन नंबर 5 में कोई और दोषी होगा. कुल मिलाकर जब भी आप इस मूवी को अलग अलग थियेटर में देखेंगे, तो आपको अलग ही एंडिंग देखने को मिलेगी. ये कॉन्सेप्ट पहली बार भारत में पेश किया जाएगा. रोमांच बनाए रखने के लिए फिल्म के आधे कलाकारों को नहीं पता कि हत्यारे कौन हैं. शूटिंग पूरी होने तक फिल्म के आधे कलाकारों को इस ट्विस्ट के बारे में पता नहीं था.”

हाउसफुल 5 की दमदार स्टारकास्ट!

बता दें कि हाउसफुल 5 में  लंबी चौड़ी स्टारकास्ट दिखाई देने वाली है. फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, निकितिन धीर, रंजीत, आकाशदीप साबिर, जैकलीन फर्नांडिज, नर्गिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्य शर्मा नजर आने वाले हैं. इसके अलावा और कितने एक्टर्स हैं वो भी देखने वाला होगा. इतनी बड़ी स्टारकास्ट देखकर हर कोई चौंक गया है.

हाउसफुल फ्रेंचाइजी ने कितने करोड़ का कारोबार किया?

बता दें कि 15 साल पहले 30 अप्रेल 2010 को फिल्म हाउसफुल का पहला पार्ट रिलीज़ हुआ था. इस फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफ़िस पर 123.69 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म का दूसरा पार्ट 5 अप्रेल 2012 में रिलीज़ हुआ था. जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर 179.15 करोड़ की कमाई की थी. वहीं फिल्म का तीसरा पार्ट 6 जून 2016 में रिलीज़ हुआ था, जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर 194.48 करोड़ की कमाई की थी. इसके अलावा फिल्म का चौथा पार्ट 25 अक्टूबर 2019 में रिलीज़ हुआ था. जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर 280. 27 करोड़ का कारोबार किया था. इसी के साथ हाउसफुल फ्रेंचाइजी ने 777. 59 करोड़ की कमाई की है. 

यह भी पढ़ें

कब रिलीज़ होगी हाउसफुल 5!

बता दें कि हाउसफुल 5 को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है, जो कि इससे पहले दोस्ताना और ड्राइव का डायरेक्शन कर चुके हैं, वहीं इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म 6 जून को थियेटर्स पर रिलीज़ होगी. देखने वाली बात तो अब ये होगी की हाउसफुल 5 लोगों का दिल जीतने में कितना कामयाब होती है. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें