अक्षय कुमार-अरशद वारसी बुरे फंसे, ‘JOLLY LLB 3' के सिलसिले में कोर्ट ने दोनों को भेजा समन
फिल्म ‘जॉली एलएलबी-3’ के चलते अक्षय कुमार और अरशद वारसी बुरे फंस गए हैं. अब उन्हें कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है. आख़िर क्या है मामला चलिए बताते हैं आपको
Follow Us:
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी-3’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया था, इसी बीच इसके खिलाफ पुणे के एक कोर्ट ने समन जारी किया है. इसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सुभाष कपूर को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है.
क्या है मामला?
दरअसल, याचिका करने वाले वकील का कहना है कि इस मूवी में न्यायपालिका का कथित रूप से अनादर किया गया है. ये याचिका वकील वाजिद रहीम खान ने दायर की है. कोर्ट ने तीनों को 28 अगस्त को सुबह 11 बजे व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है.
‘एडवोकेट लोगों की इमेज डाउन की जा रही है’
याचिकाकर्ता वाजिद खान ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, 'जॉली एलएलबी' नाम की एक फिल्म के अब तक तीन पार्ट बन चुके हैं. फर्स्ट पार्ट, सेकंड पार्ट, और मैंने जो याचिका की है वह थर्ड पार्ट पर है. इस फिल्म के अंदर वकील और जज और हमारी जो न्याय संस्था है, इनके ऊपर टीका की गई है. पार्ट फर्स्ट से लेकर अभी तक इसमें वकीलों को कार्टून दिखाया गया है, उनकी इमेज खराब की गई है. ये बात कहीं ना कहीं गलत है, जैसे जज को मामू बोलना, वकील लोग केस के लिए आपस में भिखारी की तरह लड़ रहे हैं, इस तरह से एडवोकेट लोगों की इमेज डाउन की जा रही है. इसलिए मैंने याचिका दायर की है.
अक्षय-अरशद को कोर्ट में हाजिर होना होगा
सवाल उठाया कि उन्होंने फिल्म सेंसर बोर्ड को दिखा दी, लेकिन बार काउंसिल को क्यों नहीं दिखाई. बार काउंसिल अगर इसे पास कर देगी तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी. ये याचिका मैंने 2024 में दायर की थी. अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सुभाष कपूर, इन तीनों को कोर्ट ने हाजिर होने का ऑर्डर दिया है. इसकी अगली सुनवाई 28 अगस्त को पुणे कोर्ट में रखी गई है.
इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म
'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार और अरशद वारसी जॉली के रोल में दिखाई देंगे. सुभाष कपूर ने इसकी कहानी लिखी है और उनके डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का निर्माण आलोक जैन और अजीत अंधारे ने स्टार स्टूडियो 18 के बैनर तले किया है. ‘जॉली एलएलबी-3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement