Ajaz Khan की मुश्किलें बढ़ीं: ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी का मामला
एक्टर एजाज खान फिर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में उनके ऑफिस में काम करने वाले एक कर्मचारी को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया गया है। मुंबई कस्टम्स की जांच टीम ने एक संदिग्ध कंसाइनमेंट को ट्रैक किया, जिसमें करीब 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स थी।
Follow Us:
हालांकि, इस कंसाइनमेंट का रजिस्ट्रेशन एजाज खान के नाम पर नहीं था। बताया जा रहा है कि ऑफिस किराए पर लिया गया था और लीज एग्रीमेंट एजाज के एक रिश्तेदार के नाम पर था। जैसे ही कस्टम विभाग को इस कंसाइनमेंट के बारे में जानकारी मिली, उन्होंने इसकी जांच शुरू की और ये पता लगाया कि यह कंसाइनमेंट सूरज गौड़ नामक एक व्यक्ति ने मंगवाया था, जो एजाज खान के ऑफिस में चपरासी का काम करता है।
मंगलवार को SIIB ने ऑफिस में छापेमारी की और सूरज को गिरफ्तार कर लिया। उसकी आज कोर्ट में पेशी होनी है। ये नया मामला एजाज खान के लिए चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि वे पहले भी ड्रग्स से जुड़े मामलों में जेल जा चुके हैं और अब उनकी छवि पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं।
क्या एजाज खान इस बार भी अपनी बेगुनाही साबित कर पाएंगे? या ये मामला उनके करियर को और भी गंभीर नुकसान पहुंचाएगा? इस घटना ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि विवादों से उनकी पहचान गहरे जुड़ी हुई है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement