Advertisement

अजय-काजोल ने दिया दीपिका पादुकोण का साथ, बिना नाम लिए संदीप वांगा पर कसा तंज

फिल्म ‘स्पिरिट’ से दीपिका पादुकोण के हटने के बाद 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर बहस छिड़ गई है. अजय देवगन और काजोल ने दीपिका का समर्थन करते हुए डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा पर बिना नाम लिए निशाना साधा.

30 May, 2025
( Updated: 30 May, 2025
06:04 PM )
अजय-काजोल ने दिया दीपिका पादुकोण का साथ, बिना नाम लिए संदीप वांगा पर कसा तंज
Kajol/Instagram

फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर इन दिनों बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के गलियारों में हलचल तेज है. इस एक्शन फिल्म से दीपिका पादुकोण का नाम जुड़ा था, लेकिन अब उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि दीपिका ने फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के सामने कुछ शर्तें रखी थीं – जिसमें 8 घंटे की शिफ्ट और तेलुगू डबिंग से इनकार शामिल था.
हालांकि, ये सिर्फ एक डिमांड नहीं थी, बल्कि वर्किंग वुमन, खासकर नई मांओं के लिए एक नई बहस की शुरुआत थी – क्या एक मां को सीमित समय में काम करने का हक नहीं होना चाहिए?

काजोल और अजय देवगन ने किया समर्थन

29 मई को काजोल की फिल्म ‘मां’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब एक पत्रकार ने इस मुद्दे पर सवाल उठाया, तो काजोल ने मुस्कराते हुए कहा,
"मुझे अच्छा लगता है जब कोई महिला कहती है कि मैं कम घंटे काम करना चाहती हूं. ये ठीक है."

इसके बाद अजय देवगन ने अपनी पत्नी की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,
"अब इंडस्ट्री में बहुत कुछ बदल चुका है. कई फिल्ममेकर्स अब इसे समझते हैं. अगर कोई सच्चा और संवेदनशील निर्माता है, तो उसे इससे कोई समस्या नहीं होगी."

दीपिका की जगह आईं तृप्ति डिमरी

बता दें संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' में पहले दीपिका पादुकोण को प्रभास के अपोजिट कास्ट किया गया था. लेकिन अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, दीपिका की प्रोफेशनल डिमांड्स निर्देशक को रास नहीं आईं. नतीजा दीपिका को रिप्लेस कर अब फिल्म में तृप्ति डिमरी को साइन किया गया है. मेकर्स ने इसकी पुष्टि भी कर दी है.

हालांकि दीपिका ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन जिस तरह से सोशल मीडिया पर 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर बहस छिड़ी है, वो बताता है कि आज की प्रोफेशनल महिलाएं, खासकर कामकाजी मांएं, अपने वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर अधिक सजग हैं. अजय और काजोल जैसे सितारों का सपोर्ट ये भी दर्शाता है कि इंडस्ट्री में बदलाव की लहर चल पड़ी है.

यह भी पढ़ें

दीपिका की ये शर्तें चाहे फिल्म से बाहर निकलने का कारण बनी हों, लेकिन इस बहस ने फिल्म इंडस्ट्री में कामकाजी महिलाओं के अधिकारों और संतुलन को लेकर एक अहम सवाल जरूर खड़ा कर दिया है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें