L'Oréal शो में ऐश्वर्या राय का जलवा : मनीष मल्होत्रा की हीरे वाली ड्रेस ने लूट ली वाहवाहियां, देखें फोटोज
पेरिस फैशन वीक 2025 में ऐश्वर्या राय ने L'Oréal Paris के शो में मणिश मल्होत्रा की डायमंड-जड़ी इंडिगो शेरवानी पहनकर रैंप पर जलवा बिखेरा. उनकी बेटी आराध्या ने चीयर किया, और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. यह शो भारतीय फैशन को ग्लोबल स्टेज पर ले गया.
Follow Us:
पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय का जलवा: हीरे से जड़ी शेरवानी ने चुराई महफिलपेरिस फैशन वीक 2025 में बॉलीवुड की 'विश्व सुंदरी' ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिर से साबित कर दिया कि वह फैशन की दुनिया की रानी हैं. 29 सितंबर को L'Oréal Paris के स्प्रिंग 2026 शो में ऐश्वर्या ने रैंप पर कदम रखा, तो सारी नजरें उसी पर टिक गईं.
मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई कस्टम इंडिगो शेरवानी, जो हजारों हीरों से जड़ी हुई थी, ने भारतीय हेरिटेज को ग्लोबल स्टेज पर चमका दिया. यह लुक एंड्रोजिनस स्टाइल में था, जो जेंडर नॉर्म्स को चैलेंज करता नजर आया. ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या भी थीं, जिन्होंने मॉम के हर स्टेप पर तालियां बजाईं. आइए, इस धमाकेदार अपीयरेंस की पूरी कहानी जानें.
ऐश्वर्या का रैंप वॉक
ऐश्वर्या ने रैंप पर जैसे ही एंट्री मारी, तो पूरा हॉल सन्न रह गया. नीले रंग की शेरवानी में वह किसी राजकुमारी सी लग रही थीं. उन्होंने पेरिस के ऑडियंस को नमस्ते से अभिवादन किया, फिर हाथ हिलाकर किस उड़ाई. यह उनका सिग्नेचर स्टाइल है – ग्रेसफुल और पावरफुल. लूज हेयर्स और रूबी रेड लिप्स के साथ उनका लुक परफेक्ट था. वीडियो वायरल होते ही फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी. एक यूजर ने लिखा, "प्राइड ऑफ इंडिया!" जबकि दूसरे ने कहा, "द ब्लूप्रिंट!" ऐश्वर्या का यह वॉक 22 साल पुरानी उनकी फैशन जर्नी को याद दिलाता है.
मनीष मल्होत्रा की शेरवानी
मनीष मल्होत्रा ने इस शेरवानी को 'एंड्रोजिनस कुट्योर' का नाम दिया है. यह पारंपरिक भारतीय शेरवानी को मॉडर्न टच देती है.
मुख्य फीचर्स:
- कलर और सिल्हूट: इंडिगो ब्लू कलर, बॉडी-हगिंग फिट, पैडेड शोल्डर्स और फुल-लेंथ स्लीव्स.
- हीरे की चमक: 10-इंच डायमंड एम्ब्रॉयडर्ड कफ्स, बैक पर कैस्केडिंग डायमंड स्कैलप्स जो नौ लाखा हार जैसी लगती हैं. डायमंड-स्टडेड एनिमल ब्रूचेस ने लुक को फैंटास्टिक टच दिया.
- डिटेलिंग: रेज्ड बंधगला कॉलर, स्प्लिट नेकलाइन, डायमंड बटन्स, साइड और फ्रंट स्लिट्स
मनीष ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "यह लुक स्ट्रक्चर और सॉफ्टनेस का कैनवास है – पावर और सेंसुअलिटी का बैलेंस. " यह आउटफिट हजारों डायमंड्स से सजा है, जो भारतीय क्राफ्ट्समैनशिप को ग्लोबल बनाता है.
L'Oréal शो का ग्रैंड सीन
L'Oréal Paris का यह शो पेरिस सिटी हॉल में हुआ, जहां 'बीकॉज यू आर वर्थ इट' थीम पर फोकस था. ऐश्वर्या L'Oréal की ग्लोबल एम्बेसडर हैं – 20 साल से ज्यादा समय से. शो में उनके साथ थीं ईवा लॉन्गोरिया, हीदी क्लम, सिमोन एशले जैसी हॉलीवुड स्टार्स. ऐश्वर्या ने सभी के साथ एक आइकॉनिक सेल्फी ली, जो सोशल मीडिया पर छा गई. यह शो स्प्रिंग 2026 कलेक्शन का हिस्सा था, जहां फैशन और ब्यूटी का मेल देखने लायक था. ऐश्वर्या का लुक भारतीय हेरिटेज को मॉडर्न सेंसुअलिटी से जोड़ता है.
फैंस की तारीफें
ऐश्वर्या का यह अपीयरेंस इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. फैंस ने उन्हें "अनरियल ब्यूटी" कहा, तो कुछ ने "रानी". एक फैन ने लिखा, "नो वंडर बच्चन फैमिली जलती है!" वायरल वीडियो में आराध्या की भी झलक मिली, जो मॉम को चीयर कर रही थीं. कुछ ने आउटफिट पर सवाल उठाए – "कर्टेन जैसा लग रहा", लेकिन ज्यादातर ने तारीफ ही की. यह लुक जेंडर नॉर्म्स को चैलेंज करता है, जो फैशन वीक का हाइलाइट बन गया.
ऐश्वर्या की फैशन जर्नी
ऐश्वर्या फैशन वीक की OG रैंप क्वीन हैं. मिस वर्ल्ड 1994 से लेकर कांस रेड कार्पेट तक, उन्होंने हमेशा इंडियन फैशन को ग्लोबल बनाया. पेरिस में यह उनका रिटर्न था – लास्ट सीन 'पोंनियिन सेल्वन 2' में. अगली फिल्म की अनाउंसमेंट का इंतजार है. मणिश के साथ उनका बॉन्ड पुराना है, कई अवॉर्ड शोज में साथ काम. यह शो भारतीय क्राफ्ट को प्रमोट करता है.
फैशन की नई ऊंचाईऐश्वर्या राय ने पेरिस में साबित किया कि फैशन बाउंड्रीज से परे है. हीरे जड़ी शेरवानी ने न सिर्फ हेडलाइन्स बटोरीं, बल्कि भारतीय डिजाइन को नई पहचान दी. यह लुक पावर, एलिगेंस और कल्चरल प्राइड का सिंबल है. फैंस का कहना है, "ऐश्वर्या है तो फैशन है!" ज्यादा डिटेल्स के लिए मनीष मल्होत्रा के इंस्टाग्राम चेक करें.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement