Air India Plane Crash: सलमान खान ने जताया दुख, लिया बड़ा फैसला, बोले- ऐसे वक्त में जश्न मनाना ठीक नहीं
सलमान खान को अहमदाबाद विमान हादसे से काफी दुख पहुंचा है, एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं वयक्त की हैं, साथ ही एक बड़ा कदम भी उठाया है. जानिए क्या है पूरी ख़बर.
Follow Us:
अहमदाबाद विमान हादसे ने सभी को हिला कर रख दिया है. इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरा देश सदमे में हैं. बताया जा रहा है कि इस हादसे में लगभग 265 लोगों की मौत हो गई है.
विमान हादसे पर सलमान ने जताया दुख!
इस हादसे पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां दुख जता रही हैं. शाहरुख खान से लेकर आमिर खान, अक्षय से लेकर आलिया भट्ट समेत कई हस्तियों ने इस मामले पर दुख जताया है. वहीं इस बीच सलमान खान ने भी अहमदाबाद विमान हादसे पर दुख व्यक्त किया है.
साथ ही सलमान खान ने मुंबई में अपना इवेंट भी कैंसिल कर दिया है. इस हादसे पर दुख जताते हुए सलमान खान ने सोशल मीडिया पर लिखा "अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ...यात्रियों, चालक दल और प्रभावित सभी लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.”
सलमान ने रद्द किया अपना इवेंट
बता दें कि सलमान खान को मुंबई के ताज होटल में ISRL यानि इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग के मीडिया इवेंट में शामिल होना था, लेकिन अहमदाबाद विमान हादसे की ख़बर आते ही एक्टर और उनकी टीम ने इवेंट को रद्द करने का फैसला किया. सूत्रों की मानें तो एक्टर को जैसे ही इस हादसे की जानकारी मिली उन्होंने इस पर कहा “आज कुछ प्रमोट करना या मुस्कराना शोभा नहीं देता. ऐसे वक्त में जश्न मनाना ठीक नहीं, क्योंकि ये हादसा काफी गंभीर है और देशभर के लोग इससे दुखी हैं.”
सलमान खान खान ISRL यानि इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग के ब्रांड एम्बेसडर हैं. गुरुवार को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में प्रेस कॉन्फ़्रेंस होनी थी, जिममें इस लीग के सीज़न 2 की जानकारी देने के साथ साथ सलमान खान की मौजदूगी में मीडिया इंटरैक्शन होना था, लेकिन विमान हादसे के बाद एक्टर ने ये इवेंट रद्द कर दिया.
‘सलमान इस समय में नेशन के साथ खड़े हैं’
बता दें कि पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपना समर्थन दिखाते हुए आयोजकों ने भी कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला किया है. इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने एक प्रेस नोट जारी किया, जिसमें कहा गया, "जैसा कि हम सभी ने आज हुई दुखद घटना के बारे में सुना है. इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग और सलमान खान इस कठिन समय में नेशन यूनाइटेड के साथ खड़े हैं. हमारी सभी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं. संयुक्त रूप से हमने इस कार्यक्रम को आगे की तारीख पर पुनर्निर्धारित करने का एक जिम्मेदार निर्णय लिया है.’’
विमान हादसे पर क्या बोले शाहरुख-आमिर?
बता दें कि बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां इस मामले पर दुख जता रही हैं. सलमान खान के अलावा शाहरुख ने इस हादसे पर दुख जताते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा "अहमदाबाद में दुर्घटना की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. पीड़ितों, उनके परिवारों और सभी प्रभावितों के लिए मेरी प्रार्थनाएं.”
आमिर खान ने भी इस भयावह घटना के पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. एक्टर की टीम ने सोशल मीडिया पर लिखा "आज हुई दुखद विमान दुर्घटना से हम बहुत दुखी हैं. इस भारी क्षति की घड़ी में, हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं.“
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement