फिल्म 'हक' देखने के बाद यामी गौतम के चूमे हाथ, गले लगाकर रो पड़ी मुस्लिम महिला, बोलीं- मैं भी ऐसे लड़ सकती हूं
यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ को लेकर दर्शकों का रिएक्शन देखने के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. इस दौरान जैसे ही ये मूवी खत्म हुई एक मुस्लिम महिला सीधा यामी के पास आई और उन्हें गले लगा लिया. इतना ही नहीं इस महिला ने यानी गौतम के हाथ भी चूम लिए.
Follow Us:
इमरान हाशमी (Emraan Hashmi)और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म हक (Haq) थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है. ये फिल्म रिलीज से पहले भी सुर्खियों में बनी हुई थी. इतना ही नहीं रिलीज़ से पहले इस फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ था. ये फिल्म 1985 के चर्चित शाह बानो केस पर बनी है. शाह बानों का परिवार इस फिल्म के ख़िलाफ़ कोर्ट भी गया था, हालांकि तमाम विवादों के बीच फिल्म हक ने थियेटर्स पर दस्तक दे दी है.
यामी को गले लगाकर रोने लगी महिला
वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हक फिल्म देखने के बाद थिएटर में एक मुस्लिम महिला यामी को गले लग जाती है और वो रोने लगती है, इस दौरान वो ये भी कहती हैं कि इस फिल्म को देखकर उन्हें हिम्मत आई है. अब वो भी अपने हक के लिए लड़ सकती हैं.
फिल्म देख महिला ने चूम लिए यामी गौतम के हाथ
बता दें कि यामी गौतम और इमरान हाशमी फिल्म को लेकर दर्शकों का रिएक्शन देखने के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग शो में पहुंचे थे. जिससे जुड़ा एक वीडियो पैपराजी Varinder Chawla ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस दौरान जैसे ही ये फिल्म खत्म हुई एक मुस्लिम महिला सीधा यामी के पास आई और उन्हें गले लगा लिया. इतना ही नहीं इस महिला ने यानी गौतम के हाथ भी चूम लिए. इस दौरान यामी के गले लग महिला की आंखों में आंसू भी आ गए और उन्होंने कहा, “बहुत खुशी हुई. देखकर मुझे ऐसा लगा कि हक हमको मिलना चाहिए.”
‘हमसे जो बन पड़ेगा, हम करेंगे’
इसके बाद यामी उन्हें संभालते हुए कहती हैं, "आप हिम्मत रखिए. हमसे जो बन पड़ेगा, हम करेंगे. कई बार अच्छा हो जाता है समाज के लिए.” इसके बाद महिला ने आगे कहा, "ये मेरे लिए भी है. मैं भी ऐसे लड़ सकती हूं. मुझे बहुत सीख मिली.”
अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रही है. लोग भी इस पर जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
किस से प्रेरित है फिल्म ‘हक’ की कहानी
बता दें कि फिल्म हक में यामी गौतम एक मुस्लिम महिला शाजिया के किरदार में नज़र आईं हैं, जो अपने पति अब्बास खान यानि इमरान हाश्मी से तलाक़ के बाद अपने हक के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाती है. फिल्म की कहानी 1985 के मशहूर शाह बानों केस से प्रेरित है. इस फिल्म के ज़रिए वर्तिका सिंह ने भी बॉलीवु़ड में अपना डेब्यू किया है. वो फिल्म इमरान हाश्मी की दूसरी पत्नी के किरदार में नज़र आई हैं.
पहले दिन फीका रहा हक’ का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन
इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ को क्रिटिक्स की तरफ़ से अच्छे रिव्यू मिले हैं, हालांकि उसके बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाई नहीं कर पाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफ़िस पर 1.75 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म का प्रमोशन कुछ ख़ास नहीं किया गया था, जिसकी वजह से मार्केट में फिल्म को लेकर कुछ ख़ास बज नहीं बना था.
दूसरे दिन ‘हक’ की कमाई में आया उछाल
वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल आया है, इसने 3.35 करोड़ की कमाई की है. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म कितने दिनों तक बॉक्स ऑफ़िस पर टिकी रहती है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement