विवाद के बाद Apoorva Mukhija का खुलासा, मां को मिली धमकियों से बिगड़ी तबीयत
India's Got Latent विवाद के बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Apoorva Mukhija ने खुलासा किया कि उनकी मां को रेप की धमकियां और गालियां मिलीं. इंटरव्यू में अपूर्वा ने बताया कि इस विवाद ने उनके पूरे परिवार को मानसिक रूप से तोड़ दिया.
Follow Us:
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा हाल ही में चर्चा में रहीं जब India’s Got Latent शो से जुड़े विवाद ने ऑनलाइन तहलका मचा दिया. अब अपूर्वा ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में बताया कि ये विवाद सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि उनके पूरे परिवार के लिए एक डरावना अनुभव बन गया.
पॉडकास्ट में किया खुलासा
अपूर्वा हाल ही में Youth Ki Awaaz के एक पॉडकास्ट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने इस विवाद से जुड़े अपने निजी अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि इस विवाद के बाद उनकी मां को ऑनलाइन बलात्कार की धमकियां दी गईं. चूंकि उनकी मां का इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक था, ट्रोलर्स ने उन्हें बुरी तरह निशाना बनाया. अपूर्वा ने कहा:"शुरुआत में मैं अपने बारे में सोचती रही. मुझे तीन दिन बाद पता चला कि मेरी मां को कितनी गालियां और धमकियां मिलीं."
परिवार को हुई तकलीफ
अपूर्वा ने कहा कि उनके पिता हमेशा इज्जत को सबसे ऊपर मानते थे. लेकिन इस विवाद के बाद उन्हें ऐसा लगा जैसे एक पल में सब कुछ खत्म हो गया हो. अपूर्वा ने भावुक होकर कहा:
"मेरे पापा ने कभी शिकायत नहीं की. लेकिन मैं जानती हूं कि उन्होंने सब कुछ सहा. यह उनके सबसे बुरे डर जैसा था, जो सच हो गया."
उन्होंने बताया कि जब उन्हें अपने भाई से घर की सिचुएशन का पता चला, तो वो हैरान रह गईं. भाई ने बताया कि मां का ब्लड प्रेशर काफी बढ़ गया था और मानसिक तनाव चरम पर था. अपूर्वा ने इस दौरान लगातार 15 दिनों तक घर में रहकर रोते हुए समय बिताया.
रणवीर इलाहाबादिया के सवाल से शुरू हुआ विवाद
ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने India’s Got Latent शो में एक कंटेस्टेंट से बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछ लिया. उन्होंने पूछा:"क्या आप अपने माता-पिता को हर दिन सेक्स करते देखना चाहेंगे या एक बार उसमें शामिल होकर सब खत्म करना चाहेंगे?"
इस सवाल ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया.इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी सख्त रुख अपनाया और रणवीर से लिखित माफ़ी की मांग की. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से राहत तो दी, लेकिन टिप्पणी को अश्लील और गंदे दिमाग की उपज बताया.
विवाद में शामिल हुए अन्य नाम
इस विवाद में केवल रणवीर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया की अन्य बड़ी हस्तियां अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी भी शामिल हुए. सोशल मीडिया पर सभी को अलग-अलग प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा.
अपूर्वा मखीजा का ये बयान दिखाता है कि ऑनलाइन ट्रोलिंग और कंट्रोवर्सी सिर्फ एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि उनके पूरे परिवार को प्रभावित करती है. ये घटना सोशल मीडिया की सीमाओं और ज़िम्मेदारियों पर गंभीर सवाल उठाती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें