जया बच्चन के बाद अब काजोल का फूटा पैपराजी पर गुस्सा, कहा- 'वो चीखने पर मजबूर करते हैं'
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल ने हाल ही में पैपराजी यानी मीडिया फोटोग्राफर्स के बारे में अपनी बातें साझा की हैं. जया बच्चन की तरह काजोल भी मीडिया के दबाव और लगातार पीछा करने वाले पैपराजी से परेशान हैं. उन्होंने बताया कि पपाराजी उनसे इतना परेशान करते हैं कि कई बार उन्हें चीखना पड़ता है. काजोल ने कहा कि ये सब इसलिए होता है क्योंकि पैपराजी आपकी प्रतिक्रिया चाहते हैं, ताकि उन्हें कोई नेगेटिव हेडलाइन मिल सके.

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल (Kajol) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मां’ को लेकर चर्चा में हैं. जहां एक तरफ वो फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने हाल ही में एक अहम मुद्दे पर खुलकर बात की है. ये मुद्दा है पपाराजी (Paparazzi) यानी मीडिया फोटोग्राफर्स का, जो स्टार्स की हर एक मूवमेंट को कैमरे में कैद करने की कोशिश करते हैं.
जया बच्चन से तुलना पर पहली बार बोलीं काजोल
अक्सर सोशल मीडिया पर जया बच्चन को लेकर मीम्स बनते रहते हैं क्योंकि वे कई बार पपाराजी पर गुस्सा करते हुए दिखाई दी हैं. अब कई बार काजोल की तुलना भी जया बच्चन से की जाने लगी है ,कहा जाता है कि काजोल भी कैमरा देखकर नाराज हो जाती हैं या चिल्ला देती हैं.
इस पर काजोल ने एक इंटरव्यू में खुलकर अपनी बात रखी है. एक चैनल से बात करते हुए काजोल ने कहा कि अगर लोग उन्हें डरावनी या गुस्सैल मानते हैं, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं.उन्होंने हंसते हुए कहा, “प्लीज मेरी फिल्म ‘मां’ देखने जरूर जाएं.”
“पैप्स आपको मजबूर कर देते हैं रिएक्ट करने को”
काजोल ने बताया कि पपाराजी कई बार जानबूझकर ऐसे हालात बना देते हैं कि एक्टर को कुछ न कुछ बोलना ही पड़ता है. वो कहती हैं, “आजकल सब कुछ वीडियो और रिएक्शन पर टिका है. वो चाहते हैं कि आप कुछ बोलें, ताकि उसे रिकॉर्ड किया जा सके. वो आपको पुश करते हैं, उकसाते हैं.इसलिए कई बार हमें कहना पड़ता है - ‘शांत हो जाओ.’ मैं चिल्लाती नहीं, लेकिन ये जरूर कहती हूं कि अच्छा फोटो लेने के लिए इतना हंगामा करने की जरूरत नहीं है.”
काजोल ने आगे बताया कि ये सब सिर्फ फोटो खींचने तक सीमित नहीं है. असली बात ये है कि वो एक रिएक्शन चाहते हैं, जिससे उन्हें कोई चटपटी हेडलाइन मिल सके. और अगर आपने कोई नाराजगी दिखाई, तो वे उसमें नेगेटिव टैगलाइन जोड़ देते हैं.
अंतिम संस्कार में पपाराजी की मौजूदगी पर नाराज़गी
इससे पहले एक इंटरव्यू में काजोल ने ये भी कहा था कि उन्हें कुछ जगहों पर पपाराजी की मौजूदगी बेहद अजीब लगती है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “जब कोई सेलिब्रिटी किसी के अंतिम संस्कार में जाता है, तब भी पैप्स कैमरा लेकर पीछा करते हैं. ये बहुत अनुचित और असंवेदनशील लगता है. दुख की घड़ी में कैमरा लेकर पीछा करना ठीक नहीं है.”
काजोल ने बताया कि पपाराजी लगातार स्टार्स का पीछा करते हैं, यहां तक कि वो जुहू से बांद्रा तक उनके पीछे गाड़ी दौड़ाते रहते हैं, ये देखने के लिए कि वे कहां जा रही हैं. उन्होंने कहा-
“आप लंच के लिए बाहर निकलें, तो भी पीछा किया जाता है. ये चीजें बहुत परेशान करने वाली होती हैं,”
फिल्म 'मां' में निभा रही हैं दमदार किरदार
अब बात करें काजोल के वर्कफ्रंट की, तो वो जल्द ही फिल्म ‘मां’ में नजर आएंगी. इस फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी एक ऐसी मां की है, जो अपनी बेटी को एक भूतिया गांव के खतरनाक अभिशाप से बचाने के लिए किसी भी हद तक चली जाती है.
यह भी पढ़ें
इस फिल्म में काजोल के साथ रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, और खेरिन शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.