मांग में सिंदूर, लाल जोड़ा… सारा खान ने कृष संग हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी, रामायण से क्या है कनेक्शन?
शादी के फंक्शन के बाद सारा और कृष ने एक रिसेप्शन पार्टी भी रखी. जिसमें टीवी, फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए. दोनों ने मीडिया को पोज भी दिए. वहीं, रिसेप्शन में सारा और कृष ने साथ में डांस भी किया.
Follow Us:
Sara Khan Wedding: एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम सारा खान (Sara Khan) ने दूसरी शादी कर ली है. उन्होंने कृष पाठक (Krish Pathak) संग सात फेरे लिए. कृष पाठक रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी के बेटे हैं. सारा खान मुस्लिम हैं लेकिन उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है. जिसकी काफी चर्चा हो रही है.
36 साल की उम्र में सारा खान ने 4 साल छोटे कृष पाठक से शादी की है. दोनों ने इसी साल अक्टूबर में कोर्ट मैरिज की थी. उसी समय हिंदू रीति-रिवाज से शादी का फैसला भी लिया था. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
शादी के साथ निकाह की तस्वीरें भी शेयर की
सारा खान और कृष पाठक ने 5 दिसंबर को शादी की थी. जहां सारा खान के हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करने की चर्चा हो रही है. वहीं, दोनों ने मुस्लिम परंपरा के तहत निकाह भी किया. सारा ने जो निकाह और शादी दोनों की तस्वीरें शेयर की. फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, ‘कुबूल है से सात फेरे तक’
फोटो- सारा खान और कृष ने हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति-रिवाजों से शादी की
निकाह में जहां सारा ने गोल्डन कढ़ाई वाली व्हाइट लहंगा ड्रेस पहनी थी. तो वहीं कृष ने भी व्हाइट शेरवानी में सारा के साथ मैच किया. जबकि शादी में सारा खान ने पिंक लहंगा पहना था उसके साथ लाल दुपट्टे में लुक को कंप्लीट किया. कृष पाठक ने भी लाल शेरवानी में महफिल लूटी. कपल का लुक फैंस को बेहद पसंद आया.
रिसेप्शन में कपल ने किया डांस
शादी के फंक्शन के बाद सारा और कृष ने एक रिसेप्शन पार्टी भी रखी. जिसमें टीवी, फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए. दोनों ने मीडिया को पोज भी दिए. वहीं, रिसेप्शन में सारा और कृष ने साथ में डांस भी किया. सारा खान और कृष पाठक एक साल से रिलेशनशिप में थे. दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज, फिर निकाह और फिर हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की.
बिग बॉस में हुई पहली शादी दो महीने में टूटी
सारा खान ने साल 2010 में एक्टर अली मर्चेंट से शादी की थी. दोनों ने बिग बॉस में एक दूसरे को जीवनसाथी बनाया था. हालांकि 2 महीने में ही ये शादी टूट गई थी. हालांकि अली मर्चेंट ने इस शादी को पब्लिसिटी स्टंट बताया था. अब 15 साल बाद सारा खान ने कृष पाठक को अपना जीवनसाथी बनाया है. सारा खान टीवी सीरियल विदाई से डेब्यू किया था. इसके बाद वह रियलिटी शो समेत कई धारावाहिक में भी नजर आईं थी.
कौन हैं कृष पाठक?
कृष पाठक रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी के बेटे हैं. कृष ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, जब वह 9 महीने के थे तभी उनके मां-पिता अलग हो गए थे. हालांकि उनके पिता के साथ भी रिश्ते अच्छे हैं. कृष पाठक कई सीरियल और म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं. इसके साथ ही वह प्रोड्यूसर भी हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement