Advertisement

दिग्गज एक्ट्रेस बी सरोजा देवी का 87 साल की उम्र में निधन, कन्नड़ सिनेमा की थीं पहली महिला सुपरस्टार

साउथ इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस सरोजा देवी का निधन हो गया है. 87 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने इस दुनिया को अलविदा कर दिया है. उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

14 Jul, 2025
( Updated: 14 Jul, 2025
03:54 PM )
दिग्गज एक्ट्रेस बी सरोजा देवी का 87 साल की उम्र में निधन, कन्नड़ सिनेमा की थीं पहली महिला सुपरस्टार

साउथ इंडस्ट्री के लिए और बुरी ख़बर सामने आई है, कोटा श्रीनिवास के निधन के बाद अब साउथ इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है.  तमिल सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री बी. सरोजा देवी का आज 87 साल की उम्र में निधन हो गया हालांकि अभी तक उनके निधन की वजह सामने नहीं आई है. 

सरोजा देवी साउथ सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस थी, उन्होंने 7 दशक लंबे करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. उनके निधन की ख़बर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौर पड़ी है. एक्ट्रेस के फैंस और उनके परिवार वाले भी शोक में डूब गए हैं. 

कौन थीं बी. सरोजा देवी?
बी. सरोदा देवी का जन्म 7 जनवरी को बेगलुरू में हुआ था. वोव्कालिगा फैमिली में पैदा हुई सरोजा देवी के पिता भैरप्पा पुलिस अफ़सर थे, जबकि उनकी मां रूद्रम्मा हाउसवाइफ थी. वो अपने पैरेंट्स की चौथी बेटी थी. बताया जाता है कि उनके पिता ने ही उन्हें डांस सीखने के लिए कहा था और एक्टिंग में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया था. हालांकि सरोजा देवी की मां काफी सख्त थी, वो उन्हें स्विमसूट औक स्लीवलेस ब्लाउज़ ना पहनने की हिदायत दी थी. यही वजह है कि उन्होंने अपनी मां इस सलाह का जिंदगीभर पालन किया था. कहा जाता है कि जब वो 13 साल की थी तब एक एक स्टेज फ़ंक्शन में गाना गा रही थी, इस दौरान उन्हें बी.आर कृष्णमूर्ति ने फउिल्म ऑफ़र की थी, लेकिन उन्होंने तब इस ऑफ़र को ठुकरा दिया था. 

कन्नड़ सिेनेमा की पहली महिला सुपरस्टार थी सरोजा देवी
बता दें कि बी. सरोजा देवी कन्नड़ सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार थी, उन्हें कन्नड़ की फिल्म महाकवि कालिदास से बड़ा ब्रेक मिला था, 1995 में आई इस फिल्म के लिए उन्हें सपोर्टिंग रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. वहीं 1956 में उन्होंने Thirumanam से तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. वहीं 1957 में आई Panduranga Mahatyam उनकी तेलुगु फिल्म थी. वहीं 1959 में आई पैगाम के जरिए उन्होंने हिंदी फिल्मों में कदम रखा था, 1955 से लेकर 1984 तक सोरजा देवी ने लगातार 161 फिल्मों में काम किया था. एक्ट्रेस ने अपने पूरे करियर में 200 फिल्मों में काम किया था. 2019 में आखिरी बार उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'Natasaarvabhowm' में कैमियो किया था 2020 वे उन्हें कलर्स तमिल के रियलिटी शो 'Kodeeswari' में पार्टिसिपेंट के तौर पर देखा गया था

पद्मश्री-पद्म भूषण से सम्मानित थी सरोजा देवी
बी. सरोजा देवी की शादी 1967 में श्री हर्षा से हुई थी, जो पेशे से इंजीनियर थे 1986 में उनके पति का निधन हो गया था सरोजा देवी को 1969 में पद्मश्री और 1992 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था उन्होंने 7 दशक तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया था और बतौर एक्ट्रेस सिर्फ तमिल ही नहीं, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया था.

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement