एक्टर ऋषभ टंडन का निधन, हार्ट अटैक से गई जान, परिवार संग दीवाली मनाने आए थे दिल्ली
एक्टर और सिंगर ऋषभ टंडन का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है. इस खबर ने उनके परिवार और चाहने वालों को सदमे में डाल दिया है. टंडन अपनी पत्नी के साथ मुंबई में रहते थे और इंस्टाग्राम पर उनके काफी फॉलोअर्स थे.
Follow Us:
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी बेहद ही हैरान करने वाली ख़बर सामने आ रही है. सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन, जिन्हें फ़क़ीर के नाम से जाना जाता था, उनका 35 साल की उम्र में दुखद निधन हो गया. ये घटना उनके परिवार से मिलने दिल्ली आने के दौरान घटी है. एक्टर दिवाली पर दिल्ली में अपने माता-पिता से मिलने गए थे, लेकिन किसे पता था कि ये ऋषभ की परिवार के साथ आखिरी दीवाली होगी.
हार्ट अटैक से हुआ ऋषभ टंडन का निधन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ऋषभ टंडन का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है. इस खबर ने उनके परिवार और चाहने वालों को सदमे में डाल दिया है. टंडन अपनी पत्नी के साथ मुंबई में रहते थे और इंस्टाग्राम पर उनके काफी फॉलोअर्स थे.
पैपराजी ने जताया दुख
सिंगर के पूर्व टीम मेंबर ने एक लीडिंग को ऋषभ की मौत को कंफर्म किया है. जाने माने पैपराजी विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर ये खबर साझा की, जिसके बाद से ही इंडस्ट्री में शोक ही लहर दौड़ पड़ी है. विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर लिखा, “मनोरंजन जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बेहद मृदुभाषी और दयालु अभिनेता-गायक ऋषभ टंडन का कल रात दिल्ली में निधन हो गया, यह जानकारी उनके एक करीबी दोस्त ने दी. दोस्त ने बताया कि ऋषभ टंडन, जो दिल्ली में अपने परिवार से मिलने गए थे, अचानक दिल का दौरा पड़ने से चल बसे.”
कब की थी शादी?
फ़क़ीर के नाम से मशहूर ऋषभ टंडन की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी और इंस्टाग्राम पर उनके लगभग पाँच लाख फ़ॉलोअर्स थे. ऋषभ मुंबई में अपनी पत्नी ओलेस्या टंडन के साथ रहते थे, जो एक की एक लाइन प्रोड्यूसर हैं. ये कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ज़िंदगी के पल साझा करता था, हाल ही में करवा चौथ मनाते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया था. जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस कपल के कोई बच्चे नहीं थे. दोनों ने साल 2023 में शादी की थी. एक्टर की वाइफ़ की रूस की है.
इंडस्ट्री में कमाया नाम
ऋषभ टंडन ने इंडस्ट्री में एक्टर और सिंगर दोनों के रूप में अपने काम से पहचान बनाई है. उन्होंने रश्ना: द रे ऑफ़ लाइट, और फ़कीर - लिविंग लिमिटलेस जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं उन्होंने गई गाने भी गाये हैं. जिसमें इश्क फ़कीराना - मेरी इश्क की कहानी शामिल हैं, जो वैलेंटाइन डे 2025 को रिलीज हुआ था. इसके अलावा चांद तू, धू धू कर के, और फकीर की जुबानी जैसे गाने भी शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ के कई गाने अनरिलीज रह गए हैं, बीते कई दिनों से वो उनपर काम कर रहे थे.
जानवरों से था बेहद प्यार
ऋषभ को जानवरों से बेहद प्यार था. उनके मुंबई वाले घर में कई बिल्लियां, डॉगी और पक्षी थे. एक्टर और सिंगर के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. साथ ही यक-अभिनेता के प्रति अपना दुख और सम्मान व्यक्त कर रहे हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement