Advertisement

उदित नारायण की किस कंट्रोवर्सी पर बोले अभिजीत - "गलती लड़की की थी, नहीं उदित की!

सिंगर उदित नारायण के वायरल किस वीडियो पर अब सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि गलती लड़की की थी, जिसने चेहरा घुमाया और किस होंठों पर चला गया। अभिजीत का ये बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

11 Apr, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
10:06 AM )
उदित नारायण की किस कंट्रोवर्सी पर बोले अभिजीत - "गलती लड़की की थी, नहीं उदित की!
मशहूर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण कुछ समय पहले एक वीडियो को लेकर विवादों में आ गए थे, जिसमें वो स्टेज पर एक महिला फैन को किस करते नजर आए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और इसके बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं.कुछ लोगों ने सिंगर के व्यवहार को अनुचित बताया, तो कुछ ने इसे महज़ एक ग़लतफ़हमी बताया.

अब इस पूरे मामले पर फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने उदित नारायण का बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया है.

“गलती लड़की की थी, उदित जी के इरादे नहीं थे ग़लत” 

एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में अभिजीत ने कहा, “शायद उदित जी महिला को गाल पर किस करना चाहते थे, लेकिन उसी वक्त महिला ने अपना चेहरा घुमा लिया, जिससे किस होंठों पर चला गया. इसमें गलती महिला की थी, उदित जी की नहीं।”

उन्होंने आगे ये भी कहा कि उदित नारायण कोई मासूम नहीं हैं, लेकिन जानबूझकर इस तरह की हरकत करने वाले शख्स भी नहीं हो सकते.इतना ही नहीं बता करते हुए अभिजीत ने ये भी कहा कि उदित नारायण को शायद अभी भी ये स्पष्ट रूप से पता नहीं कि स्मूच, हग और किस में फर्क क्या होता है.
“स्टेज पर हर कोई उन्हें गले लगाता है, गाल पर किस करता है। ऐसे में वो भी वैसा ही कर बैठे। उन्हें आज भी नहीं पता होगा कि एक 'क्लोज' विश और स्मूच में कितना अंतर होता है”

जब अभिजीत से पूछा गया कि आजकल तो 12 साल के बच्चों को भी इन चीजों का अंतर पता होता है, तो उन्होंने अपने निजी अनुभव शेयर किए- “मैं खुद जब पहली बार अपनी पत्नी से मिला था, तब तक मुझे वेलेंटाइन डे के बारे में तक नहीं पता था। उस वक्त मेरी उम्र 26-27 साल थी। हर कोई एक जैसे अनुभव लेकर नहीं चलता।”

खैर अभिजीत भट्टाचार्य का ये बयान सोशल मीडिया पर नई बहस को जन्म दे सकता है। जहां एक ओर वो उदित नारायण का पक्ष ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे एक गंभीर मामले को हल्के में लेने की कोशिश मान सकते हैं। अब देखना ये होगा कि इस बयान के बाद पब्लिक रिएक्शन किस दिशा में जाता है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें