आमिर की 'सितारे ज़मीन पर' ने दूसरे दिन चला ऐसा मास्टरस्ट्रोक, अक्षय से लेकर सनी देओल की फिल्मों को छोड़ा पीछे!
आमिर की फिल्म सितारे ज़मीन पर ने दूसरे दिन अच्छी कमाई की है, फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए अक्षय कुमार की केसरी 2 और सनी देओल की जाट को भी कमाई के मामले में धूल चटा दी है. इतना ही नहीं आमिर ने ख़ुद की फिल्म को भी मात दे दी है.
Follow Us:
आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे ज़मीन पर थियेटर्स पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस की तरफ़ से तो बेहद ही शानदार रिस्पांस मिल रहा है, लेकिन बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िल्म पहले दिन कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी. ओपनिंग डे पर सितारे ज़मीन पर ने 10.70 करोड़ की कमाई की थी. आमिर की स्टार पॉवर के हिसाब से इस कमाई को काफी कम माना गया था.
दूसरे दिन किया शानदार कारोबार
वहीं अब फिल्म के दूसरे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं. जो पहले दिन के मुकाबले काफी अच्छे हैं, Sacnilk के मुताबिक़ फिल्म ने दूसरे दिन शानदार कमाई की है. दरअसल आमिर की फिल्म ने दूसरे दिन 21.50 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने दो दिनों में 32.20 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
आमिर ने सनी-अक्षय को छोड़ा पीछे
वहीं अब आमिर खान ने सितारे ज़मीन पर के ज़रिए ना सिर्फ़ ख़ुद को मात दी है, बल्कि अक्षय कुमार की केसरी 2 और सनी देओल की जाट को भी पीछे छोड़ दिया है. आमिर खान की सितारे जमीन पर ने दूसरे दिन की कमाई के मामले में लाल सिंह चड्ढा, जाट और केसरी 2 जैसी फिल्मों को भी हरा दिया है. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा ने दूसरे दिन 7.26 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म का दो दिनों का टोटल कलेक्शन 18.96 करोड़ था. वहीं केसरी 2 ने दूसरे दिन 9.75 करोड़ कमाए थे. फिल्म का दो दिन का टोटल कलेक्शन 17.5 करोड़ था. इसके अलावा जाट ने दूसरे दिन 7 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म का दो दिन का टोटल कलेक्शन 16.62 करोड़ था.
क्या है ‘सितारे ज़मीन पर’ की खासियत?
सितारे ज़मीन पर के स्प्रिचुअल सीक्वल के रूप में आई ये फिल्म समाज के उन बच्चों की कहानी कहती है जो विशेष जरूरतों वाले हैं, लेकिन उनके सपनों की उड़ानें बाकी दुनिया से कहीं बड़ी हैं. इस बार आमिर खान के साथ लीड रोल में हैं जेनेलिया डिसूजा, और इनके साथ 10 नए कलाकार, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म के डायरेक्टर हैं आर. एस. प्रसन्ना, जो पहले भी संवेदनशील विषयों पर काम कर चुके हैं. ये फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है.
ये 10 स्पेशली एबल्ड बच्चे हैं फिल्म की जान
फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसका कास्ट है, जिसमें 10 स्पेशली एबल्ड बच्चों ने अभिनय किया है.ये बच्चे हैं – अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर. इन सभी की ऊर्जा, मासूमियत और अभिनय प्रतिभा ने फिल्म में जान डाल दी है और यही इसे एक खास अनुभव बनाते हैं.
आमिर ने ठुकराया 120 करोड़ का ऑफ़र!
बता दें कि आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए कई बड़े-बड़े ओटीटी प्लेटफार्म लाइन में खड़े हुए हैं. वहीं इस बीच सुनने में आ रहा है कि एक बड़े ओटीटी फ्लेटफॉर्म ने आमिर खान की सितारे ज़मीन पर की ओटीटी रिलीज़ के लिए बड़ी रकम ऑफ़र की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेजन प्राइम वीडियो ने आमिर की फिल्म सितारे ज़मीन पर के डिजिटल राइट्स खरीदने के लिए 120 करोड़ रूपए ऑफ़र किए. आमिर खान ने इतनी मोटी रकम के ऑफ़र को भी बिना सोचे समझे ठुकरा दिया है.
चैंपियंस से प्रेरित है सितारे ज़मीन पर
फिल्म सितारे ज़मीन पर में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें दिव्यांगों की टीम को ट्रेंड करना होता है. इस फिल्म को हॉलीवुड फिल्म चैंपियंस का हिंदी रीमेक बताया जा रहा है. कई लोग इसे चैपियंस की हूबहू कॉपी बता रहे हैं. सितारे ज़मीन पर को R. S Prasanna ने डायरेक्ट किया है. देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म कितने दिनों तक टिक पाती है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement