'ऑपरेशन सिंदूर' पर बनेगी फिल्म!... सोशल मीडिया यूजर्स चुन रहे अपनी Dream Cast
ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने की मांग सोशल मीडिया पर तेज हो गई है. यूजर्स विक्की कौशल, अक्षय कुमार और यामी गौतम जैसे सितारों को कास्ट करने की बात कर रहे हैं. लोग इस मिशन पर आधारित देशभक्ति फिल्म की उम्मीद कर रहे हैं.
Follow Us:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले का जवाब भारत ने बेहद सटीक और साहसी अंदाज़ में दिया है. भारतीय सेना द्वारा की गई इस जवाबी कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया, जिसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाइल स्ट्राइक की गई. इस ऑपरेशन की खबर सामने आने के साथ ही सोशल मीडिया पर एक और चर्चा तेज हो गई है—क्या 'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिल्म बननी चाहिए?
सोशल मीडिया पर छिड़ी नई बहस
सेना की इस ऐतिहासिक कार्रवाई ने आम नागरिकों से लेकर फिल्मप्रेमियों तक, हर किसी को झकझोर दिया है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस पर फिल्म बनाने की वकालत कर रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा—'उरी', 'शेरशाह', और 'फाइटर' जैसी फिल्मों की सफलता के बाद अब लोग चाहते हैं कि 'ऑपरेशन सिंदूर' भी बड़े पर्दे पर दिखे.
यूजर्स ने शुरू कर दी अपनी 'Dream Cast' चुनना
इस बीच ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा:
“ऑपरेशन सिंदूर पर आदित्य धर की फिल्म शानदार होने वाली है।”
इसके बाद तो मानो बॉलिवुड की कास्टिंग डायरेक्टरी सोशल मीडिया पर खुल गई. एक यूजर ने कहा:
“जॉन अब्राहम, अक्षय कुमार और विक्की कौशल स्क्रिप्ट देख रहे हैं।”
वहीं एक अन्य ने कमेंट किया:
“आशा करता हूं कि अक्षय कुमार इसके लिए प्रयास नहीं करेंगे।”
‘उरी’ फेम अभिनेता को लेकर भी एक यूजर ने पोस्ट किया:
“इस बार यामी गौतम पायलट होनी चाहिए।”
पहले भी सेना पर बन चुकी हैं दमदार फिल्में
भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी को बड़े पर्दे पर पहले भी कई बार उतारा गया है. 'लक्ष्य', 'पंजाब 1984', 'शेरशाह', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', और हालिया 'फाइटर' जैसी फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आईं. अब जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसी बड़ी कार्रवाई हुई है, तो इस पर फिल्म बनना लगभग तय माना जा रहा है.कम से कम सोशल मीडिया की डिमांड तो यही कहती है.
बता दें ’ऑपरेशन सिंदूर' ने न सिर्फ दुश्मनों को करारा जवाब दिया है, बल्कि देश के लोगों के दिल में गर्व की भावना जगा दी है.अब देखना ये है कि बॉलीवुड इस मौके को किस अंदाज में पर्दे पर लाता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement