Advertisement

75 की दहलीज पार कर अज्ञातवास में जाएंगे क्या पीएम मोदी? स्वामी योगेश्वरानंद गिरी की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

ज्योतिष के माध्यम से देश की नेतृत्व शक्ति का भविष्य देखा जा रहा है. प्रभु भीमाशंकर की पावन धरा पुणे में अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन ऐसे समय में आयोजित हुआ, जब अगले ही महीने पीएम मोदी 75 वर्ष की आयु पार करने जा रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी से लेकर अज्ञातवास तक और फडणवीस से पवार तक की जो तस्वीर इस बार दिखाई गई है, वह क्या संदेश देती है. देखिए हमारी आज की रिपोर्ट में.

भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है, यही जानने की उत्सुकता आम जनमानस को वैदिक ज्योतिष की ओर खिंचती है. वैदिक ज्योतिष भारत की प्राचीन परंपराओं में से एक है. विश्व के कल्याण हेतु इस विद्या का सहारा समय-समय पर लिया जाता रहा है. देश का संत समाज भी इस बात से सहमत है कि जन्म से लेकर अवसान तक की समस्त जानकारी ज्योतिष में ही समाहित है.

आज इसी ज्योतिष के माध्यम से देश की नेतृत्व शक्ति का भविष्य देखा जा रहा है. प्रभु भीमाशंकर की पावन धरा पुणे में अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन ऐसे समय में आयोजित हुआ, जब अगले ही महीने पीएम मोदी 75 वर्ष की आयु पार करने वाले हैं. ऐसे में पीएम मोदी से लेकर अज्ञातवास तक और फडणवीस से पवार तक की जो तस्वीर अबकी बार दिखाई गई है, वो क्या कहती है. देखिये हमारी आज की रिपोर्ट में.

इसमें कोई शक नहीं कि पीएम मोदी के 75 साल बेमिसाल साबित हुए हैं. बिना शोर-शराबे के शिखर तक पहुँचे मोदी अब विपक्ष के निशाने पर हैं. विपक्षी खेमे में शोर मचना शुरू हो चुका है. कथित वोट चोरी के बीच विपक्ष पीएम मोदी की रिटायरमेंट की प्रतीक्षा कर रहा है. विपक्ष लगातार भाजपा के अघोषित "75 पार नियम" का हवाला दे रहा है. बार-बार यह सवाल उठाया जा रहा है कि आडवाणी, जोशी, यशवंत सिन्हा और सुमित्रा महाजन के बाद क्या अब मोदी का नंबर नहीं आना चाहिए. विपक्ष का तर्क है कि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए, तो फिर अपना ही बनाया गया नियम पीएम मोदी कैसे तोड़ सकते हैं. हालांकि, इस राजनीतिक हंगामे के बीच पार्टी चाणक्य और गृहमंत्री अमित शाह साफ शब्दों में कह चुके हैं कि पीएम मोदी अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. अब 75 पार वाला फॉर्मूला 17 सितंबर के बाद लागू होगा या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा. फिलहाल पुणे से देश के ज्योतिषियों ने पीएम मोदी के अज्ञातवास में जाने की भविष्यवाणी कर सबका ध्यान खींच लिया है.

सामना हिंदी की रिपोर्ट में चौंकाने वाली भविष्यवाणी


सामना हिंदी में छपी खबर के मुताबिक, ज्योतिषों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अज्ञातवास में जाने की सांकेतिक भविष्यवाणी की है. भगवान शिव को समर्पित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग की प्रसिद्धि से पूरी दुनिया वाकिफ है. इसी पावन धरा पुणे में कुछ दिन पहले अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन हुआ. सामना की रिपोर्ट के अनुसार, इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी सामने आई है.

ज्योतिषियों का दावा – राजनीति छोड़ेंगे मोदी


सम्मेलन में शामिल एक ज्योतिषी ने दावा किया कि आने वाले वर्षों में नरेंद्र मोदी राजनीति छोड़कर अध्यात्म की ओर रुख करेंगे और अज्ञातवास में चले जाएंगे. मतलब यह कि पीएम मोदी सक्रिय राजनीति से दूर होकर फिर से संन्यासी जीवन में लौट जाएंगे. ज्योतिषियों का कहना है कि मोदी की कुंडली बेहद मजबूत है और यही वजह है कि वह अचानक राजनीति से दूरी बनाकर साधना के मार्ग पर निकल सकते हैं.

देश की गद्दी कौन संभालेगा?


इस भविष्यवाणी के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर पीएम मोदी भविष्य में अज्ञातवास का रास्ता चुनते हैं तो देश की बागडोर किसके हाथों में जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया गया है, लेकिन सांकेतिक भविष्यवाणी में यह दावा किया गया कि वह लंबी रेस के घोड़े साबित होंगे और दिल्ली में बड़ी जिम्मेदारी निभा सकते हैं. वहीं, अजीत पवार को मुख्यमंत्री पद मिलने की संभावना जताई गई है, हालांकि इसके लिए उन्हें भारी संघर्ष करना पड़ेगा.

भविष्यवाणी पर संदेह भी

इन दावों के बीच यह सवाल भी बना हुआ है कि आखिर ऐसी भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिष कौन हैं. इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है और न ही इन भविष्यवाणियों की प्रमाणिकता की पुष्टि की जा रही है. इसी बीच आध्यात्मिक गुरु स्वामी योगेश्वरानंद गिरी महाराज ने भी एक सांकेतिक भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि मोदी प्रधानमंत्री से आगे चलकर राष्ट्रपति बनने की राह पर भी बढ़ सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →