Numerology: किस मूलांक के व्यक्ति होते हैं शनि देव के प्रिय? किस फील्ड को चुनने से मिलती है सफलता? जानें जीवन की अड़चनों को दूर करने के उपाय
अंक ज्योतिष के अनुसार वो किस मूलांक के लोग होते हैं जो शनिदेव के प्रिय होते हैं? इन लोगों में ऐसी कौन सी खासियत होती है जो इन्हें दूसरे व्यक्तियों से अलग बनाती है? इन लोगों के लिए किस फील्ड में जाना अच्छा रहता है, आइए विस्तार से जानते हैं.
Follow Us:
अंक ज्योतिष में एक से नौ तक की संख्याओं का ही उपयोग किया जाता है. हर एक संख्या का संबंध सौर मंडल में स्थित ग्रहों से होता है. ये ग्रह व्यक्ति की जिंदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ऐसे में 1 से 9 तक वो कौन सी संख्या में जन्में लोग होते हैं जो शनि देव के सबसे प्रिय होते हैं. चलिए जानते हैं कि ऐसे व्यक्तियों का स्वभाव कैसा होता है? करियर के लिए कौन सा फील्ड सबसे अच्छा रहता है? और किन उपायों से ये अपने जीवन में अड़चनों को दूर कर सकते हैं...
अंक ज्योतिष के अनुसार 8, 17 और 26 को जन्में लोगों पर शनिदेव का विशेष आशीर्वाद होता है. ऐसे लोग अपने भाग्य से ज्यादा अपने कर्मों पर विश्वास रखते हैं. हर कार्य को करने में सबसे आगे होते हैं. इनका मूलांक 8 होता है और 8 मूलांक वाले व्यक्ति नौकरी से लेकर व्यापार में खूब नाम और शोहरत कमाते हैं. चलिए विस्तार से जानते हैं.
कौन सा फील्ड रहता है सबसे अच्छा?
मूलांक 8 वाले लोग स्वभाव से मेहनती, महत्वाकांक्षी और दृढ़ संकल्प वाले होते हैं. जीवन में कितनी भी परेशानी आ जाए ये लोग कभी घबराते नहीं हैं. इसलिए इनके लिए बैंकिंग, स्टॉक मार्केट, रियल एस्टेट, प्रॉपर्टी डीलिंग, वकील, जज, कानूनी सलाहकार या बिजनेस मैनेजमेंट जैसे क्षेत्र अच्छे रहते हैं. इसलिए अगर पॉसिबल हो सके तो इन्हें अपने करियर में इन क्षेत्रों को ही चुनना चाहिए.
सफलता के योग कब बनते हैं?
मूलांक 8 वाले लोग ज्यादा मेहनती होने के कारण अपने जीवन में बहुत पैसा कमाते हैं. कई बार इन्हें जीवन में बहुत संघर्ष के बाद सफलता मिलती है. ऐसे में इनकी सफलता के योग 27 साल की आयु के बाद बनते हैं. लेकिन एक बात ध्यान रखें कि शनिदेव की कृपा के अलावा आपसे शनि देव क्रोधित भी बहुत जल्दी हो सकते हैं. इसलिए किसी व्यक्ति का बुरा करना या सोचना से पहले आप शनिदेव के बारे में जरूर जान लें.
जीवन में आ रही अड़चनों को कैसे दूर करें?
- अगर आपके जीवन में अड़चनें आ रही हैं तो आप इन कुछ उपायों को जरूर करें.
- रोजाना "ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:" मंत्र का जाप 11 बार जरूर करें. इससे जीवन से नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी.
- हर शनिवार शनि मंदिर जाकर सरसों के तेल का दिया जलाकर तेल जरूर अर्पित करें.
- हर शनिवार आप सरसों के तेल, काले तिल और कपड़ों का भी दान गरीबों में कर सकते हैं.
- अगर संभव हो तो नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें. अगर नहीं है तो मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना अनिवार्य है.
- किसी ज्योतिष की सलाह से नीलम रत्न धारण कर सकते हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement