Advertisement

आज अनंत चतुर्दशी के दिन कब करें बप्पा की विदाई? जानें शुभ मुहूर्त और अनंत सूत्र बांधने का महत्व

इस दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा की जाती है और पूजा करने के बाद अनंत सूत्र बांधा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह धागा कलाई पर बांधने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है और संकटों से मुक्ति मिलती है.

Anant Chaturdashi

गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी पूरे देश में गणेश उत्सव की धूम रहती है. बप्पा के भक्त इस उत्सव को बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं. इस दिन सालों से चली आ रही विसर्जन परंपरा को निभाकर बप्पा की विदाई की जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन बप्पा की विदाई के साथ-साथ भगवान विष्णु की भी पूजा की जाती है. व्रत रखा जाता है और चौदह गांठों वाले पीले धागे का अनंत सूत्र बांधकर व्रत किया जाता है. चलिए इस खास दिन और शुभ मुहूर्त के बारे में आपको भी बताते हैं…

कब है अनंत चतुर्दशी का शुभ मुहूर्त
इस बार अनंत चतुर्दशी का त्योहार 6 सितंबर यानी आज मनाया जा रहा है. आज अनंत चतुर्दशी का सुबह मुहूर्त 03 बजकर 12 मिनट से शुरू होकर 7 सितंबर रात 1 बजकर 41 मिनट तक रहने वाला है. इस दिन आप सुबह 6 बजे से लेकर रात 1 बजकर 41 मिनट तक पूजन कर सकते हैं.

अनंत चतुर्दशी के व्रत का महत्व
इस दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा की जाती है और पूजा करने के बाद अनंत सूत्र बांधा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह धागा कलाई पर बांधने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है और संकटों से मुक्ति मिलती है. वहीं व्रत करने से भी जीवन में सफलता के बीच आ रही मुश्किलों से निजात मिलती है और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से भी मुक्ति मिलती है.

किस मुहूर्त में करें गणेश विसर्जन
इस दिन गणेश विसर्जन के लिए कई मुहूर्त शुभ हैं. जैसे कि सुबह 7:36 से 9:10 बजे तक, दोपहर 12 बजकर 19 मिनट से लेकर शाम 5 बजकर 02 मिनट तक. इसके बाद शाम 6 बजकर 37 मिनट से रात 8 बजकर 02 मिनट तक. इसके अलावा रात 9 बजकर 28 मिनट से लेकर अर्धरात्रि 1 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. इस दौरान आप गणेश विसर्जन कर सकते हैं. लेकिन विसर्जन से पहले कुछ बातों को जरूर ध्यान में रख लें. विसर्जन से पहले गणेश प्रतिमा का पूजन जरूर कर लें. नारियल, धूप, मोदक जरूर अर्पित करें. इससे आपके जीवन में आ रही अड़चनें कम होंगी और आप पर बप्पा की कृपा भी बनी रहेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →