Advertisement

गणेश चतुर्थी आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त... किन उपायों को करने से बरसेगी कृपा, जानें सभी जानकारी

भगवान गणेश को घर में स्थापित करने से पहले अपना घर और घर का मंदिर अच्छे से साफ कर लें. इसके बाद साफ लाल रंग के कपड़े पर बप्पा की मूर्ति स्थापित करें. पूजा करने से पहले मन में बप्पा के व्रत का संकल्प लें.

AI Image

हर साल गणेश चतुर्थी का त्यौहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. पूरे 10 दिन तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत भगवान गणेश की प्रतिमा से होती है. इस दौरान बप्पा के भक्त बप्पा को अपने घर लाकर पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं. वहीं कुछ उपाय भी करते हैं जिनसे बप्पा खुश हो सके और बप्पा की कृपा प्राप्त हो सके.

गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार इस बार गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त 26 अगस्त को दोपहर 01 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर 27 अगस्त दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगा. इसलिए हिन्दू पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को ही मनाई जायेगी.

इस दौरान करें पूजा-अर्चना
इस बार गणेश चतुर्थी के पूजन का शुभ मुहूर्त 27 अगस्त 2025 को सुबह 11:05 बजे से दोपहर 01:40 बजे तक रहेगा. इस दौरान बप्पा की पूजा अर्चना करना बेहद ही शुभ रहेगा.

इस तरह करें बप्पा की पूजा

  • भगवान गणेश को घर में स्थापित करने से पहले अपना घर और घर का मंदिर अच्छे से साफ कर लें.
  • इसके बाद साफ लाल रंग के कपड़े पर बप्पा की मूर्ति स्थापित करें. पूजा करने से पहले मन में बप्पा के व्रत का संकल्प लें.
  • ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप 108 बार करते हुए भगवान गणेश का आह्वान करें.
  • इसके बाद उन्हें पंचामृत और लड्डू का भोग जरूर लगाएं.
  • पूरे परिवार को शामिल कर गणेश आरती करें.
  • मंदिर में रखा प्रसाद लड्डू और पंचामृत सभी में बांट दें.

इन उपायों से खुलेगी बंद किस्मत

  • अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो इस दौरान जानवरों को हरा चारा खिलाएं. ऐसा करने से धन से जुड़ी हर परेशानी जल्द ही दूर होती है.
  • अगर आप घर के क्लेशों से परेशान हैं तो हर दिन बप्पा को लड्डू या फिर गुड़ का भोग लगाएं.
  • अगर आप व्यापार में तरक्की पाना चाहते हैं तो हर बुधवार को गरीबों को भोजन कराएं.
  • अगर आप अपने पापों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इस दौरान वृद्ध लोगों की पूजा अर्चना करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →