क्या खास होता है शनिवार के दिन जन्में लोगों में ?कर्मफल दाता शनि देव किस चीज़ से नवाज़ते हैं ?
भारत में लगभग हर दिन सैकड़ो बच्चों का जन्म होता है और उनका जन्म दिन ही उनके स्वभाव और उनका भाग्य तय करता है, अलग-अगल दिन जन्में बच्चे का स्वभाव का अगल - अलग होता है अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते है तो देखिए ये खास रिपोर्ट
Follow Us:
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में हर दिन लगभग 3,50,000 हजार लोग जन्म लेते हैं, वही भारत में हर रोज 68,500 लोगों का जन्म होता हैं, यानी हर सैकेड़ में बच्चे जन्म लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं बच्चे का जन्म दिन, तारीख को, समय ये सभी चीज़ें उसके स्वभाव, भाग्य और जीवन पर बहुत प्रभाव डालती हैं, जी हां और अगर आपका बच्चा सोमवार के दिन जन्मा होगा तो उसका स्वभाव अलग होगा, अगर मंगलवार को जन्मा होगा तो उसका वर्ताव अलग होगा और यदि आपका बच्चा शनिवार के दिन जन्मा होगा तो भी उसके स्वभाव में आपको काफी अंतर देखने को मिलेगा और आज हम आपको इन सभी चीजों के बारे में बताएंगे तो जानने के लिए बने रहे हमारे साथ और देखिए इस पर हमारी खास रिपोर्ट
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपके बच्चे का स्वभाव और भाग्य आपके बच्चे के जन्म तिथि, समय और स्थान पर निर्भर करता है, आपने भी महसूस किया होगा कि हर व्यक्ति का स्वभाव अलग होता है, काम करने का तरीका अलग होता है और साथ ही सोचने का तरीका भी अलग होता है, तो ये सब नक्षत्र और मुहूर्त पर ही निर्भर करता है तो चलिए आपको भी बताते हैं सप्ताह के अलग अलग दिन में जन्में बच्चों का स्वभाव कैसे होता हैं लेकिन शुरुआत शनिवार के दिन से करते हैं.
शनिवार शनिवार के दिन जन्में लोग शनि ग्रह से प्रभावित होते हैं, इसलिए ऐसे लोग गंभीर, मेहनती और अनुशासित स्वभाव के होते हैं, साथ ही ये न्यायप्रिय और जिम्मेदार भी होते हैं, ऐसे लोग समाज से थोड़ा अलग रहना पसंद करते हैं इसलिए इनके दोस्त भी काफी कम होते हैं, इनमें सोचने की क्षमता भी औरों से ज्यादा होती है लेकिन कभी-कभी ये लोग ज्यादा सोचने की वजह से तनाव में आ जाते हैं और कभी-कभी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में भी हिचकिचाते हैं, लेकिन आपको बता दें कि इनकी रुचि कानून, सामाजिक सेवा, और संगीत जैसे क्षेत्रों में ज्यादा देखने को मिलती है, लेकिन इनके प्रारंभिक जीवन में संघर्ष अधिक होता है। वहीं शनिदेव इन्हें कठोर और मेहनती तो बनाते ही हैं लेकिन अगर ये कोई गलत काम करें तो शनिदेव इन्हें दंडित भी उतना ही करते हैं.
रविवार
रविवार का स्वामी ग्रह होता है सूर्य। इसलिए इस दिन जन्में लोग आत्मविश्वासी, आकर्षक, और नेतृत्व क्षमता वाले होते हैं, ऐसे लोग स्वतंत्र रहना पसंद करते हैं साथ ही कभी-कभी इनमें गुस्सा और अहंकार भी देखने को मिलता है, लेकिन ये लोग अपने करियर में बहुत आगे जाते हैं, राजनीति, प्रशासन और बिजनेस जैसे क्षेत्रों में सफलता पाते हैं. सोमवार
सोमवार के दिन जन्में लोग बेहद ही शांत, आकर्षक और बुद्धिमान होता है, ऐसे लोग बहस करना पसंद नहीं करते, साथ ही ये अपने आपको हर स्थिति में डाल लेते हैं, वहीं ऐसे लोग भावुक भी बहुत होते हैं ये दूसरों की परेशानियों को आसानी से समझने वाले होते हैं.
मंगलवार
मंगलवार के दिन जन्में लोग मंगल ग्रह से प्रभावित होते हैं, ऐसे में ये लोग ऊर्जावान साहसी, आत्मविश्वासी, निडरता, बुद्धिमानी का प्रतीक होते हैं, इनका स्वभाव गर्म और थोड़ा गुस्सैल भी हो सकता है, लेकिन आपको बता दें कि ऐसे लोग बेहद ही शानदार और ईमानदार होते हैं, ये लोग जोखिम लेने से भी नहीं डरते, और इनकी रुचि भी सेना, पुलिस, इंजीनियरिंग जैसे तकनीकी क्षेत्रों में काफी ज्यादा होती है.
बुधवार
जो लोग बुधवार के दिन जन्म लेते हैं वे लोग बुध ग्रह से प्रभावित होते हैं, जो कि बुद्धि, व्यापार और संचार का प्रतीक हैं। आपको बता दें कि ऐसे लोग बुद्धिमान, चतुर और तेज दिमाग वाले होते हैं, ऐसे लोग आत्मविश्वास से भरे हुए होते हैं, साथ ही इन लोगों में आत्मविश्वास की भी कमी नहीं होती, ऐसे लोग मित्रता करने में भी आगे होते हैं, साथ ही इनकी रुचि भी व्यापार, शिक्षण और मीडिया जैसे क्षेत्रों में होती है, लेकिन कभी-कभी ये लोग ज्यादा बोलने की वजह से कई बार बुरे भी बन जाते हैं.
बृहस्पतिवार
बृहस्पतिवार के दिन जन्मे लोगों का स्वामी गुरु ग्रह होता है, जो धर्म, ज्ञान और कर्म का प्रतीक हैं, ऐसे लोग बुद्धिमान होने के साथ-साथ ईमानदार, दयालु और एक अच्छे मार्गदर्शक होते हैं, साथ ही इनका भाग्य भी बेहद ही अच्छा होता है इनके पास जीवन में अच्छे अवसर खुद-ब-खुद चले आते हैं, ज्यादातर ऐसे लोगों की धर्म, कानून, प्रशासन और सलाहकार जैसे क्षेत्रों में होती है.
शुक्रवार
शुक्रवार के दिन जन्में लोग शुक्र ग्रह से प्रभावित होते हैं, आपको बता दें कि शुक्र ग्रह प्रेम, सौंदर्य, कला, सुख-सुविधाओं का कारक होता है, ऐसे लोग सौम्य और रोमांटिक स्वभाव के होते हैं, इनकी सोच रचनात्मक होती है, ऐसे लोग संगीत, फैशन, डिज़ाइन और कला के क्षेत्र में रुचि रखते हैं, साथ ही इन्हें अच्छा खाना, महंगे शौक और आरामदायक जीवन पसंद होता है.तो इस तरह लोगों का स्वभाव और भाग्य उनके जन्मे दिन पर निर्भर करता है, ऐसे में आप भी इस बात से पता लगा सकते है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement