Vastu Remedies: कर्ज, क्लेश और बीमारियों से हैं परेशान? तो जान लें झाड़ू से जुड़े ये 4 असरदार उपाय, जो बदल सकते हैं आपकी किस्मत!
सुबह से लेकर शाम तक घर की साफ-सफाई में योगदान देने वाली झाड़ू हमारे जीवन में अहम रोल निभाती है. हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. ऐसे में झाड़ू को धन-संपत्ति से जोड़कर भी देखा जाता है. कई बार ये आपकी बर्बादी का कारण भी बन सकती है. झाड़ू की गलत दिशा, अपमान और गलत तरह से उपयोग आर्थिक तंगी को दावत दे सकता है. इससे बचने के लिए आप भी जानिए झाड़ू से जुड़ी कुछ जरूरी बातें और उपाय.
Follow Us:
रोजाना सुबह घर के काम की शुरुआत झाड़ू के साथ की जाती है. साफ-सफाई से लेकर सुख-समृद्धि तक झाड़ू का हमारे जीवन में अहम रोल होता है. हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. ऐसे में कई बार लोग झाड़ू का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन ये नहीं जानते कि झाड़ू को कहां, किस दिशा और कैसे रखना चाहिए. क्योंकि झाड़ू सिर्फ सफाई का साधन नहीं बल्कि आपके घर की ऊर्जा और धन-संपत्ति से जुड़ी वस्तु भी है. तो आइये जानते हैं घर की झाड़ू के साथ किन सावधानियों को बरतना चाहिए, इसे किस दिशा में रखना चाहिए और झाड़ू से जुड़े कुछ उपायों के बारे में…
आखिर झाड़ू को रखने की सही दिशा कौनसी है?
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना सबसे शुभ माना जाता है.
- इस दिशा में रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और धन कमाने के रास्ते भी खुलते हैं.
- ध्यान रखें कि हमेशा झाड़ू को किसी ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां बाहर के लोगों की नजर न पड़े.
- आप इसे दीवार से सटाकर रखें. झाड़ू को हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां किसी का पैर उसपर न पड़े. क्योंकि हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी से जोड़ा जाता है.
- ऐसे में झाड़ू का अनादर करना आर्थिक तंगी को दावत देता है.
झाड़ू का उपयोग करते समय बरतें ये सावधानियां
- झाड़ू को मंदिर के पास न रखें.
- रसोईघर के पास झाड़ू को रखने से भोजन में बरकत कम आती है और जीवन पर नकारात्मक असर पड़ता है.
- झाड़ू को बाथरूम या फिर किसी नाली के पास रखने से बचें. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
- सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से बचना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट होती है.
- कभी भी घर में झाड़ू खड़ी करके न रखें. हमेशा दीवार से सटाकर ही रखें क्योंकि ऐसा करने से घर में कलह की स्थिति पैदा होती है.
- ज्यादा पुरानी या फिर टूटी-फूटी झाड़ू का इस्तेमाल न करें. इससे तरक्की के रास्तों में रुकावटें आती हैं.
- नई झाड़ू लाने के लिए गुरुवार और शुक्रवार का दिन ही चुनें.
- कभी भी झाड़ू किसी व्यक्ति से न मांगें. इससे घर की सुख-समृद्धि चली जाती है.
झाड़ू से जुड़े सरल और प्रभावी उपाय
- अगर आप पुरानी झाड़ू को अपने ऊपर से तीन बार उतार कर कहते हैं ‘दरिद्रता दूर हो और लक्ष्मी का वास हो’ तो ऐसा से जीवन से दुख-दरिद्रता का नाश होता है.
- अगर आप नजर दोष से परेशान हैं तो मंगलवार की सुबह नई झाड़ू को अपने ऊपर से 7 बार उतार कर नदी में बहा दें.
- अगर जीवन में सुख-शांति चाहते हैं तो कभी भी झाड़ू को सूर्यास्त के बाद न लगाएं.
- हमेशा अपने घर की झाड़ू का सम्मान करें.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement