Pradosh Vrat 2025: : व्रत रखने से सभी कष्ट दूर होते हैं, जानें समय, महत्व और पूजा विधि
भोलेनाथ की पूजा के साथ ही माता पार्वती की भी पूजा करनी चाहिए. माता को शृंगार की सोलह वस्तुएं चढ़ानी चाहिए.
Follow Us:
हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का समय 2 दिसंबर दोपहर 3 बजकर 57 मिनट से शुरू होकर 3 दिसंबर दोपहर 12 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. इसके बाद चतुर्दशी शुरू हो जाएगी.
मार्गशीर्ष माह की त्रयोदशी तिथि का समय
द्रिक पंचांग के अनुसार, बुधवार को सूर्य वृश्चिक राशि में और चंद्रमा 11 बजकर 14 मिनट तक मेष राशि में रहेगा. इसके बाद वृषभ राशि में गोचर करेंगे. इस दिन अभिजीत मुहूर्त नहीं है और राहुकाल का समय दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से शुरू होकर दोपहर 1 बजकर 29 मिनट तक रहेगा.
प्रदोष व्रत का महत्व
शिव पुराण में उल्लेख मिलता है कि प्रदोष व्रत रखने से सभी पाप और कष्ट दूर होते हैं और शिव धाम की प्राप्ति होती है. साथ ही यह जीवन में सुख-समृद्धि लाता है.
शिव पुराण के अनुसार, सोमवार का दिन चंद्र देव (सोम) से भी जुड़ा है, जिन्होंने भगवान शिव की आराधना करके क्षय रोग से मुक्ति पाई थी. एक अन्य कथा में माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए सोलह सोमवार का व्रत रखा था. इसलिए इस दिन पूजा-पाठ करने से जीवन में सुख-शांति के साथ सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं.
इस तिथि पर भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा करने के लिए जातक ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्म स्नान आदि करने के बाद मंदिर या पूजा स्थल को साफ करें. एक चौकी पर सफेद कपड़ा बिछा लें. उस पर भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा को स्थापित करें, और भोलेनाथ का अभिषेक करें. उन पर बिल्वपत्र, चंदन, अक्षत, फल और फूल अर्पित करें.
प्रदोष व्रत पूजा विधि
भोलेनाथ की पूजा के साथ ही माता पार्वती की भी पूजा करनी चाहिए. माता को शृंगार की सोलह वस्तुएं चढ़ानी चाहिए.
इसके साथ ही भगवान शिव का ध्यान करें और व्रत का संकल्प लें और सोमवार व्रत कथा पढ़ें या सुनें और अंत में दीपक जलाकर भगवान शिव की आरती करें और "ओम नमः शिवाय" मंत्र का जाप करें.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement