अंक ज्योतिष: मूलांक 2 वालें जातक क्यों होते हैं ज्यादा इमोश्नल? जानें कैसा होता है इनका व्यक्तित्व
अंक शास्त्र एक ऐसी विद्या है जो मूलांक, भाग्यांक और नामांक पर काम करके व्यक्ति के स्वभाव, बेस्ट पार्टनर और गुणों जैसी कई चीजों के बारे में पता लगती है. ऐसे में आज हम आपके लिए मूलांक 2 से जुड़ी ऐसी जानकारी लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप इनके बारे में आसानी से जान सकते हैं.
Follow Us:
अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 2 माना जाता है. अंक ज्योतिष में इस अंक का संबंध चंद्रमा से होता है, जो कोमलता, भावनाओं और रचनात्मकता का प्रतीक है. इसलिए मूलांक 2 वाले लोगों पर चंद्रमा का असर बहुत गहरा होता है.
कैसा होता है मूलांक 2 वालों का व्यक्तित्व?
इन लोगों का स्वभाव बहुत शांत, विनम्र और भावुक होता है. ये लोग किसी भी स्थिति में धैर्य नहीं खोते और समझदारी से हर बात को संभाल लेते हैं. आप दूसरों के दुख-दर्द को महसूस करते हैं और लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. आपकी बातचीत की शैली बहुत आकर्षक होती है, जिससे लोग आपकी ओर खिंचे चले आते हैं. यही वजह है कि आप समाज में जल्दी लोकप्रिय हो जाते हैं.
क्यों होते हैं मूलांक 2 वाले जातक ज्यादा इमोश्नल?
हालांकि चंद्रमा के प्रभाव के कारण आप जरूरत से ज्यादा भावनात्मक भी हो सकते हैं. छोटी-छोटी बातों पर मन दुखी हो जाता है या आप जरूरत से ज्यादा सोचने लगते हैं. कई बार आप भावनाओं में बहकर ऐसे फैसले ले लेते हैं, जिनका बाद में पछतावा होता है. आपको थोड़ा आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत रहती है ताकि जीवन के बड़े फैसले लेते वक्त आप हिचकिचाएं नहीं.
किस क्षेत्र में करियर हो सकता है शानदार?
करियर की बात करें तो मूलांक 2 वाले लोग रचनात्मकता वाले कामों में शानदार प्रदर्शन करते हैं. कला, संगीत, लेखन, शिक्षा, परामर्श, सामाजिक सेवा या चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में ये लोग बहुत अच्छा नाम कमा सकते हैं. आप दूसरों की भावनाएं समझते हैं, इसलिए लोगों से जुड़ा काम आपके लिए बेहतर रहता है. बिजनेस की बजाय नौकरी आपके लिए ज्यादा स्थिर और फायदेमंद साबित होती है, क्योंकि आप योजनाओं को अमल में लाने में माहिर होते हैं.
किस मूलांक के लोगों के साथ बनेगा परफेक्ट मेल?
प्रेम और वैवाहिक जीवन में मूलांक 2 वालों को मिले-जुले परिणाम मिलते हैं. आप बहुत वफादार और समर्पित पार्टनर होते हैं, लेकिन कभी-कभी आपकी भावनात्मकता रिश्ते में तनाव ला सकती है. अगर आप अपने मन की बातें ईमानदारी से पार्टनर के साथ साझा करें, तो रिश्ता और मजबूत बनता है. मित्र अंकों की बात करें तो मूलांक 2 वालों के लिए 1, 2, 4, 6, 7 और 9 शुभ माने जाते हैं, जबकि 4 और 7 कुछ स्थितियों में अशुभ भी साबित हो सकते हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement