Advertisement

युद्ध विराम के बीच PoK की वापसी पर जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य की भविष्यवाणी

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी हैं, जिनके लिए बदले की आग अभी बुझी नहीं है. अभी भी पाकिस्तान को सबक़ सिखाने की बात कर रहे हैं और ऑपरेशन सिंदूर को अधूरा बता रहे हैं और इन सबके बीच जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य हैं, जो डंके की चोट पर PoK में भव्य श्री राम मंदिर बनने की भविष्यवाणी कर रहे हैं. 730 दिनों की मोहलत में PoK पर जगतगुरु की चीर देने वाली भविष्यवाणी क्या कहती है, देखिये इस पर हमारी ये ख़ास रिपोर्ट.

क्या पाकिस्तान का अभी और पिटना बाक़ी है ?  क्या ऑपरेशन सिंदूर अभी अधूरा है ? क्या PoK की वापसी में राम मंदिर का भव्य निर्माण है ? इन दिनों इन्हीं सवालों की इर्द-गिर्द देश की राजनीति घूम रही है. पहलगाम आतंकी हमले में जो कुछ भी हुआ, उसका बदला ऑपरेशन सिंदूर के रास्ते लिया जा चुका है, लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी हैं, जिनके लिए बदले की आग अभी बुझी नहीं है. अभी भी पाकिस्तान को सबक़ सिखाने की बात कर रहे हैं और ऑपरेशन सिंदूर को अधूरा बता रहे हैं और इन सबके बीच जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य हैं, जो डंके की चोट पर PoK में भव्य श्री राम मंदिर बनने की भविष्यवाणी कर रहे हैं . 730 दिनों की मोहलत में PoK पर जगतगुरु की चीर देने वाली भविष्यवाणी क्या कहती है, देखिये इस पर हमारी ये ख़ास रिपोर्ट.


ऑपरेशन सिंदूर के बाद सबूत तो नहीं माँगे जा रहे हैं, लेकिन उम्मीदों का पिटारा सवाल खड़े कर रहा है. पहलगाम हमले के बाद विश्व पटल पर पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए भारत द्वारा ऑल पार्टी डेलिगेशन भेजा गया, जिसकी आलोचना कर रहे सुब्रमण्यम स्वामी ने इसे व्यर्थ बताकर विदेश भ्रमण का आनंद करार दिया. हालाँकि स्पष्ट शब्दों में पाकिस्तान की और कुटाई किये जाने की बात कह रहे हैं. सुब्रमण्यम स्वामी की मानें, तो पाकिस्तान को सबक़ सिखाने का एक बड़ा मौक़ा पीएम मोदी ने गंवाया है, युद्ध विराम की बजाए पाकिस्तान की और कुटाई होनी चाहिए. ये ऑपरेशन अधूरा है लेकिन क्या सच में ये ऑपरेशन अधूरा है, अब जब भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की रेखा खिंचा जा चुकी है, तो ऐसे में क्या युद्ध की चिंगारी से PoK की वापसी तय है. 

दरअसल ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी की भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हुई. आतंकी हमले का बदला लिये जाने की उन्होंने स्पष्ट संकेत दिये थे और अब जब ऑपरेशन सिंदूर के रास्ते आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया जा चुका है, तो ऐसे में जगतगुरु PoK की वापसी की भविष्यवाणी कर रहे हैं. आज की परिस्थितियों को देखते हुए जगतगुरु इस बात की भविष्यवाणी कर रहे हैं कि 2 सालों के भीतर यानी 730 दिनों में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की वापसी होनी है और इसी वापसी के साथ ही PoK में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण होगा, जहां जाकर वो ख़ुद राम कथा सुनाएँगे. जगतगुरु की इस भविष्यवाणी और दावों को नज़रअंदाज़ इसलिए नहीं किया जा सकता है, क्योंकि जगतगुरु द्वारा कही गई भविष्यवाणियों को सत्यता की कसौटी पर कई दफ़ा परखा गया है. पीएम मोदी के बैक टू बैक पीएम बनने, योगी के सीएम बनने और रामनाथ कोविंद जी के राष्ट्रपति बनने को लेकर इनकी भविष्यवाणियाँ सत्य सिद्ध हुई हैं. जो कि बीते 11 सालों से सत्ता पर भाजपा क़ाबिज़ है, जिस कारण जगतगुरु अब रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किये जाने की भी माँग कर रहे हैं. मन के चक्षु से प्रतिदिन रामलला के दर्शन करने वाले जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य का PoK के संदर्भ में की गई भविष्यवाणी में क्या सत्यता आपको नज़र आती है. संत समाज से जब-जब PoK की वापसी पर भविष्यवाणी होती है, तो क्या ये उचित है ?

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →