कितने शक्तिशाली हैं भगवान शिव? प्रेमानंद महाराज ने बताया गहरा रहस्य
भगवान शिव कितने शक्तिशाली हैं? प्रेमानंद महाराज ने अपने प्रवचन में शिव की अपार शक्ति और ब्रह्मांडीय रहस्य को उजागर किया. जानिए क्यों शिव को कहते हैं ‘महादेव’ और कैसे उनकी भक्ति से मिलती है आत्मिक शक्ति।
Follow Us:
भगवान शिव को त्रिदेवों में सबसे रहस्यमयी और शक्तिशाली माना जाता है. वे संहार के देव हैं, परंतु साथ ही सृजन, पालन और मोक्ष के भी अधिपति हैं. हाल ही में प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने भगवान शिव की शक्ति को लेकर एक दिव्य और भावपूर्ण प्रवचन दिया, जिसमें उन्होंने शिव की महिमा और उनके ब्रह्मांडीय स्वरूप को सरल भाषा में समझाया.
शिव की शक्ति को कोई नहीं माप सकता – प्रेमानंद महाराज
प्रेमानंद महाराज ने अपने प्रवचन में कहा, "भगवान शिव को कोई पूरी तरह जान ही नहीं सकता, क्योंकि वे स्वयं ही अनंत हैं. वे शक्ति के स्रोत हैं, समय के भी परे हैं." उन्होंने बताया कि शिव न तो जन्म लेते हैं और न ही मृत्यु को प्राप्त होते हैं. वे एक ऐसे तत्त्व हैं जो इस सृष्टि के निर्माण, संचालन और संहार – तीनों में समाहित हैं. शिव का रौद्र रूप विनाश का प्रतीक है, परंतु उनके भीतर छुपा हुआ करुणा और प्रेम भी उतना ही विशाल हैं.
शिव – ब्रह्मांड के पहले और अंतिम तत्त्व
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, शिव केवल एक देवता नहीं, बल्कि वे परब्रह्म हैं. "जब कुछ नहीं था, तब भी शिव थे. जब कुछ नहीं रहेगा, तब भी शिव ही रहेंगे." उन्होंने समझाया कि शिव ही आदि हैं, शिव ही अनंत हैं. सृष्टि के मूल में शिव हैं, और मोक्ष का द्वार भी शिव से ही खुलता है. यही कारण है कि उन्हें "महादेव" कहा गया है – देवों के भी देव.
भोलेनाथ का सरल हृदय, लेकिन अनंत सामर्थ्य
महाराज ने भगवान शिव के भोले रूप की व्याख्या करते हुए कहा कि वे बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. वे भक्त की भावना देखते हैं, कर्म नहीं. परंतु उनका क्रोध भी प्रलयंकारी होता है – यही शिव की 'तांडव शक्ति' है. उनकी तीसरी आंख का खुलना सिर्फ प्रतीकात्मक नहीं है, बल्कि यह बताता है कि जब अन्याय, पाप और अधर्म अपने चरम पर पहुंचते हैं, तो शिव संहार रूप में प्रकट होते हैं.
शिव की आराधना से मिलती है आत्मशक्ति
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि शिव केवल बाहरी शक्ति के नहीं, आंतरिक जागरण और आत्मशक्ति के भी प्रतीक हैं. उनकी भक्ति से आत्मा को शुद्धि मिलती है, चित्त शांत होता है, और साधक ब्रह्मज्ञान की ओर अग्रसर होता है. "ॐ नमः शिवाय" केवल मंत्र नहीं, बल्कि वह ध्वनि है जो ब्रह्मांड में गुंजती रहती है. यह मंत्र साधना करने वाले को मानसिक, शारीरिक और आत्मिक रूप से शक्तिशाली बनाता है.
शिव की शक्ति का कोई अंत नहीं
प्रेमानंद महाराज ने अपने प्रवचन के अंत में कहा: “अगर कोई शिव को जानना चाहता है, तो उसे तर्क नहीं, भक्ति का मार्ग अपनाना चाहिए. शिव को समझा नहीं जा सकता, उन्हें केवल अनुभव किया जा सकता है.”
भगवान शिव की शक्ति भले ही अमूर्त हो, परंतु उनके प्रभाव हर स्तर पर महसूस किए जा सकते हैं – चाहे वो संसार का संचालन हो या आत्मा की मुक्ति. शिव की महिमा अपरंपार है. वे जितने सरल हैं, उतने ही गूढ़ भी. और शायद यही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है – वे हर रूप में समाए हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement