Advertisement

कितने बजे लगने जा रहा है इस साल का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण? कैसे आप इसके दुष्प्रभावों से बच सकते हैं? जानें पूरी डिटेल

चंद्र ग्रहण को लेकर लोगों के मन में कई प्रकार की शंकाएं मौजूद हैं कि इस बार ये ग्रहण कितने बजे से शुरू होगा? सूतक काल कब लगेगा? भारत में कहां ये दिखाई देगा? गर्भवती महिलाओं को किन सावधानियों को बरतना जरूरी रहेगा? अपने हर प्रश्न का उत्तर जानने के लिए आगे पढ़िए…

Chandra Grahan

इस बार साल का सबसे बड़ा और आखिरी चंद्र ग्रहण आज यानी 7 सितंबर को लगने जा रहा है. इसका असर भारत समेत दुनिया के हिस्सों में देखने को मिलेगा. लेकिन अभी कई लोगों के मन में चंद्र ग्रहण को लेकर कई सारी शंकाएं मौजूद हैं कि इस बार चंद्र ग्रहण कितने बजे से शुरू होगा? सूतक काल कब लगेगा? भारत में कहां दिखाई देगा? गर्भवती महिलाओं को किन सावधानियों को बरतना जरूरी रहेगा? अपने हर प्रश्न का उत्तर जानने के लिए आगे पढ़िए…

सवाल: चंद्र ग्रहण कब से शुरू होकर कब समाप्त होगा?

जवाब: चंद्र ग्रहण 7 सितंबर की रात 9:58 बजे से शुरू होकर 8 सितंबर मध्यरात्रि 1:26 बजे समाप्त होगा. यह ग्रहण 3 घंटे 28 मिनट तक रहेगा.

सवाल: चंद्र ग्रहण का सूतक काल मुहूर्त क्या है?

जवाब: सूतक काल 7 सितंबर दोपहर 12:57 बजे से शुरू होकर 8 सितंबर को 1:26 बजे समाप्त होगा. इस दौरान भोजन न बनाएं, पूजा-पाठ वाले स्थान को ढक दें. चाकू जैसे तेज धार वाली वस्तुओं को न छुएं.

सवाल: यह चंद्र ग्रहण क्यों खास है?

जवाब: यह चंद्र ग्रहण साल का आखिरी चंद्र ग्रहण है. यह भाद्रपद पूर्णिमा पर हो रहा है और पितृ पक्ष भी इसी दिन से शुरू हो रहे हैं. ज्योतिषियों के अनुसार ऐसा संयोग 100 साल बाद बन रहा है इसलिए यह ग्रहण कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ होने वाला है.

सवाल: किन राशियों पर होगा चंद्र ग्रहण का शुभ और अशुभ प्रभाव?

जवाब: ज्योतिषियों के मुताबिक इस बार का चंद्र ग्रहण मेष, कन्या और धनु राशि वालों के लिए शुभ साबित हो सकता है. जबकि मिथुन, कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए अशुभ हो सकता है.

सवाल: गर्भवती महिलाएं चंद्र ग्रहण के दौरान किन बातों को ध्यान में रखें?

जवाब: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. नुकीली वस्तुओं से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. मंदिर में जाने से परहेज करना चाहिए. भगवान के नाम का जाप करना चाहिए.

सवाल: चंद्र ग्रहण के दुष्प्रभाव से राहत के लिए क्या करें उपाय

जवाब: भोजन में तुलसी का पत्ता जरूर डालें. ग्रहण के दौरान ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 108 बार जाप करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. शांत मन से ईश्वर को याद करें. ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करके घर में गंगाजल का छिड़काव जरूर करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →