छांगुर बाबा पर भड़के अनिरुद्धाचार्य ने गजवा-ए-हिंद पर कही बड़ी बात
एटीएस की तफ्तीश में यह पाया गया कि बाइक से अंगूठी और नग बेचने वाला छांगुर बाबा रातों-रात करोड़पति तब बना, जब उसकी जेब करोड़ों रुपये की विदेशी फंडिंग से भरने लगी. इस फंडिंग के पीछे मकसद था हिंदू लड़कियों को टारगेट करके 'लव जिहाद' की ट्रेंड फौज खड़ी करना. अब इसी छांगुर बाबा का नाम लेकर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जो 2050 से जुड़ी सांकेतिक भविष्यवाणी कर रहे हैं, उसे देश के लिए सुनना कितना जरूरी है. देखिए हमारी इस रिपोर्ट में.
Follow Us:
पाखंडी बाबाओं की लिस्ट में एक ऐसे नाम की एंट्री हो चुकी है, जिस पर इंटरनेशनल धर्मांतरण रैकेट चलाने का आरोप है. नाम है जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा. ये नाम और ये चेहरा तमाम मीडिया चैनलों पर छाया हुआ है. एटीएस तफ्तीश में यह पाया गया कि बाइक से अंगूठी और नग बेचने वाला छांगुर बाबा रातों-रात करोड़पति तब बना, जब उसकी जेब करोड़ों रुपये की विदेशी फंडिंग से भरने लगी. इस फंडिंग के पीछे मकसद था हिंदू लड़कियों को टारगेट करके लव जिहाद की 'ट्रेंड फौज' खड़ी करना. और अब, इसी छांगुर बाबा का नाम लेकर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य 2050 से जुड़ी जो सांकेतिक भविष्यवाणी कर रहे हैं, वह देश के लिए सुनना कितना ज़रूरी है. देखिए हमारी इस रिपोर्ट में.
उत्तर प्रदेश का बलरामपुर जिला उस वक्त सुर्खियों में आया, जब यहीं का रहने वाला छांगुर बाबा धर्मांतरण सिंडिकेट में पकड़ा गया. आरोप है कि छांगुर बाबा, जो कभी भीख मांगता था, उसने हिंदुओं के बीच रहकर भारत की धरती पर अवैध धर्मांतरण का इंटरनेशनल रैकेट चलाकर हजारों हिंदू और सिख लड़कियों का धर्मांतरण करवाया. जांच में यह पाया गया है कि छांगुर बाबा के 40 खातों में 100 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन हुआ है और उसे पाकिस्तान, तुर्की, यूएई और सऊदी अरब जैसे देशों से भी फंडिंग मिली.
अगर आप अभी तक छांगुर बाबा के काले कारनामों से अनजान हैं, तो यह जान लीजिए कि यह बाबा धर्म परिवर्तन कराने के लिए पहले कलमा पढ़वाता था और फिर प्रतिबंधित पशु का मांस खिलाता था. और जब उसे पूरा यकीन हो जाता था कि हिंदू लड़की का अपने धर्म से मोहभंग हो गया है, तो फिर उसका वीडियो बनाकर इस्लामिक देशों की उन संस्थाओं को भेजता था, जो धर्मांतरण के लिए फंड देती थीं.
आरोपों की एक लंबी लिस्ट में छांगुर बाबा पर नेपाल सीमा से सटे 46 गांवों में युवाओं को धर्मांतरण के जाल में फंसाने का भी आरोप है. बताया जा रहा है कि जलसों के जरिए वह युवाओं की मानसिकता परखता था और जिहाद की ओर झुकाव रखने वालों को आर्थिक मदद देने की योजना बनाता था. छांगुर बाबा के पकड़े जाने के बाद एटीएस की तरफ से रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आरोप यहां तक लग रहे हैं कि भारत में गजवा-ए-हिंद को मुमकिन करने का 'ठेका' इसी छांगुर बाबा को मिला हुआ था. और अब, इसी छांगुर बाबा को लेकर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का बड़ा बयान सामने आया है. कथावाचक, प्रवचनकर्ता, आध्यात्मिक गुरु और सनातन धर्मियों के सबसे चहेते स्वामी अनिरुद्धाचार्य महाराज जी आज अपनी कोशिशों से लोगों को आध्यात्म की दुनिया से जोड़ रहे हैं. इनकी कथाओं में सैकड़ों की तादाद में जनसैलाब उमड़ता है, जो इनकी कही बातों और भविष्यवाणियों को आम जनमानस गंभीरता से सुनता है. इसी कारण छांगुर बाबा को लेकर अनिरुद्धाचार्य की कही बातें अब पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. भारत की मिट्टी पर जन्मे और भारत की थाली में खाने वाले छांगुर बाबा जैसी नापाक शख्सियतें देश के लिए कितना बड़ा ख़तरा हैं, इसको लेकर अनिरुद्धाचार्य का कहना है.
कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा, "अभी छांगुर को पकड़ा गया है. वह हिंदू लड़कियों को मुसलमान बना रहा था. उसके संपर्क में आई एक हिंदू लड़की, जो मुसलमान बनी थी, उसने बताया कि उसका लक्ष्य है कि 2048 तक पूरा भारत इस्लामिक हो जाए. मुसलमानों का टारगेट है कि 2048-50 तक भारत को इस्लामिक देश बना दिया जाए. उनके यहां दस-दस बच्चे होते हैं. विधर्मियों के यहां दस-दस बच्चे होते हैं. तुम्हारे यहां सिर्फ दो बच्चे होते हैं. वो लोग उनकी गर्दन उतार देंगे. उनका लक्ष्य है भारत पर कब्जा करना. समय आने दो, वे तुम्हारे बच्चों को मारेंगे."
छांगुर बाबा को लेकर अनिरुद्धाचार्य महाराज का यही बयान अब विवादित भी हो गया है. हालांकि विवादों से उनका पुराना नाता रहा है. शिव को भगवान कृष्ण का "साला" बताना हो, या फिर मां सीता और द्रौपदी की सुंदरता पर टिप्पणी करनी हो. बिग बॉस में उनका नजर आना हो या फिर गाय को माता और भैंस को बुआ कहना अपनी इन विवादित टिप्पणियों के चलते अनिरुद्धाचार्य महाराज कई बार मुश्किल में फंसे हैं. लेकिन अबकी बार छांगुर बाबा की आड़ में जो उन्होंने 2048-50 की तस्वीर दिखाई है, क्या उसमें आपको हकीकत दिखती है?
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement