Advertisement

'ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ ट्रेलर था...', आर्मी चीफ उपेन्द्र द्विवेदी की पाकिस्तान को सीधी चेतावनी, कहा- मौका दिया तो पिक्चर भी दिखा देंगे

सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने चाणक्य डिफेंस डायलॉग में एक बार फिर पाकिस्तान ओ कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की क्षमता का सिर्फ एक ट्रेलर बताया और चेतावनी दी कि पाकिस्तान ने गलती की तो जवाब मिलेगा.

General Upendra Dwivedi (File Photo)

भारत के सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने एक बार फिर देश के दुश्मनों और विशेष तौर पर के लिए सख्त संदेश दिया है. राजधानी नई दिल्ली में आयोजित चाणक्य डिफेंस डायलॉग में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारत किसी भी तरह के राज्य-प्रायोजित आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा, 'भारत विकास की बात करता है, लेकिन अगर कोई हमारी राह रोकेगा तो हमें कार्रवाई करनी होगी.' उन्होंने दोहराया कि बातचीत और आतंकवाद कभी साथ नहीं चल सकते. यह साफ संकेत है कि भारत अब पुराने ढर्रे पर नहीं, बल्कि स्पष्ट नीति के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जो देश आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं, भारत उन्हें भी उसी नजर से देखेगा.

ऑपरेशन सिंदूर तो झांकी है

जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि यह सिर्फ भारत की क्षमता की एक झलक थी. उन्होंने बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर 88 घंटे में पूरा हुआ और यह तो बस एक ट्रेलर था.' उनके इस बयान ने पूरे हॉल में उत्साह भर दिया क्योंकि इसे पाकिस्तान के लिए एक सख्त संकेत के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने कोई मौका दिया तो भारत बताएगा कि अच्छे पड़ोसी की जिम्मेदारी क्या होती है. सेना प्रमुख का यह बयान बताता है कि भारत किसी भी परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है.

आधुनिक युद्ध का दौर

सेना प्रमुख ने आधुनिक युद्ध की बदलती परिभाषा पर फोकस करती हुए भी कई महत्वपूर्ण बातें रखीं. उन्होंने कहा कि अब युद्ध सिर्फ जमीन पर नहीं, बल्कि हवा, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष जैसे कई डोमेन्स में एक साथ लड़ा जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि युद्ध कितने समय तक चलेगा कोई नहीं जानता, इसलिए भारत की कोशिश रहती है कि लंबी अवधि तक चलने वाली सप्लाई और तैयारियां पूरी मजबूती के साथ बनी रहें. यह बयान दर्शाता है कि भारत अब मल्टी-डोमेन वॉरफेयर के युग में अपनी रणनीति को नए सिरे से मजबूत कर रहा है.

कश्मीर में बदलते हालात

कश्मीर मुद्दे पर भी सेना प्रमुख ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर बदलाव हुआ है. राजनीतिक स्पष्टता बढ़ी है और आतंकवाद में भारी गिरावट देखने को मिली है. उन्होंने यह भी बताया कि भारत और चीन के बीच पिछले अक्तूबर से रिश्तों में सुधार आया है और सामान्य स्थिति बहाल करने की दिशा में बातचीत लगातार जारी है.

मणिपुर पर भी रखी अपनी बात 

इसके साथ ही सेना प्रमुख ने मणिपुर का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि सभा के अंत में जनरल द्विवेदी ने मणिपुर की स्थिति पर भी सकारात्मक संकेत दिए. उन्होंने कहा कि परिस्थितियां जल्द बेहतर हो सकती हैं और राष्ट्रपति का मणिपुर दौरा भी जल्द संभव है.  इसके साथ ही उन्होंने माना कि देश की मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति ने भारत की सैन्य क्षमता को नई मजबूती दी है. आज भारत की प्रतिरोधक क्षमता बेहद मजबूत है.' भारत के सेना प्रमुख का यह बयान न सिर्फ देश की सुरक्षा नीति का संकेत देता है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि भारत अब पहले से कहीं अधिक आत्मविश्वासी, मजबूत और आधुनिक रणनीति के साथ आगे बढ़ रहा है.

बहरहाल, इन बयानों से साफ है कि भारत अब किसी भी चुनौती के सामने झुकने वाला नहीं, बल्कि पूरी तैयारी और नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है. सेना प्रमुख के संदेश ने यह बताता है कि देश की सुरक्षा, कूटनीति और सैन्य क्षमता पहले से कहीं अधिक मजबूत आधार पर खड़ी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE