बोरे में महिला की लाश लिए बाइक पर घूम रहा था शख्स, लोगों को हुआ शक... पूछने पर बीच सड़क फेंककर भागा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की बाइक भी जब्त कर ली गई है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.
Follow Us:
लुधियाना : शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब फिरोजपुर रोड स्थित आरती चौक के पास एक बाइक सवार संदिग्ध हालत में बोरा लेकर जा रहा था. लोगों को शक हुआ कि बोरे में कोई मरा हुआ जानवर है. जब स्थानीय लोगों ने उसे रोका, तो वह बोरे को सड़क किनारे फेंककर बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया.
बोरे में मिली महिला की लाश
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक ने लोगों को बताया कि बोरे में मरा हुआ कुत्ता है, लेकिन उसका व्यवहार संदिग्ध लगने पर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जब बोरे को खोला गया, तो उसमें एक महिला का शव बरामद हुआ.
आरोपी की बाइक भी जब्त कर पुलिस शुरू की जांच
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की बाइक भी जब्त कर ली गई है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.
फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है और हत्या के कारणों का भी खुलासा नहीं हुआ है. प्राथमिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत होता है, जिसे छुपाने की नीयत से शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही थी.
वरिष्ठ अधिकारी ने जारी किया बयान
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमें घटना की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया. बोरे में महिला की लाश मिली है. आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं."
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement