मुंबई में ब्लास्ट की धमकी देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, नोएडा से भेजा था मैसेज, वजह जान पुलिस भी हैरान
4 सितंबर की देर रात पुलिस को वॉट्सएप पर धमकी भरा मैसेज मिला था. मैसेज में लिखा था, 'लश्कर-ए-जिहादी के 14 आतंकी मुंबई में घुस चुके हैं. आतंकियों ने 400 किलो RDX 34 गाड़ियों में फिट कर दिया है. वे बड़ा ब्लास्ट करने वाले हैं, जिससे एक करोड़ लोगों की मौत हो सकती है.’ मैसेज मिलते ही मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया था.
Follow Us:
अनंत चतुर्दशी पर मुंबई को दहलाने की धमकी देने वाला महाराष्ट्र पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. गणेश उत्सव के बीच ब्लास्ट की धमकी देने वाले शख्स को UP के नोएडा से अरेस्ट किया गया है. आरोपी का नाम अश्विन कुमार सिप्रा है और उसकी उम्र करीब 50 साल है. जानकारी के मुताबिक़, आरोपी अश्विन बिहार के पटना का रहने वाला है वह 5 साल से नोएडा में रह रहा था.
दरअसल, 4 सितंबर की देर रात पुलिस को वॉट्सएप पर धमकी भरा मैसेज मिला था. मैसेज में लिखा, 'लश्कर-ए-जिहादी के 14 आतंकी मुंबई में घुस चुके हैं. आतंकियों ने 400 किलो RDX 34 गाड़ियों में फिट कर दिया है. वे बड़ा ब्लास्ट करने वाले हैं, जिससे एक करोड़ लोगों की मौत हो सकती है.
धमकी के बाद पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया
गणेश उत्सव के बीच मिली इस धमकी के बाद पुलिस सतर्क हो गई. पूरी मुंबई में हाईअलर्ट घोषित कर दिया और क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच भी शुरू कर दी. एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) के साथ साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड़ में आ गईं. महज 24 घंटे के भीतर क्राइम ब्रांच ने आरोपी अश्विन को धर दबोचा. मुंबई क्राइम ब्रांच नोएडा पहुंची और सेक्टर-79 की एक सोसाइटी से उसे अरेस्ट किया. पूछताछ में सामने आया कि, अश्विन नोएडा में रहकर ज्योतिष और वास्तु शास्त्र का काम करता था.
क्राइम ब्रांच आरोपी को नोएडा से मुंबई ले गई है. पुलिस ने आरोपी का फोन और सिम कार्ड भी जब्त कर लिया है. इसके अलावा उसके पास से 4 सिम कार्ड होल्डर, 6 मेमोरी कार्ड होल्डर, एक सिम स्लॉट एक्सटर्नल, दो डिजिटल कार्ड बरामद हुए हैं.
दोस्त से बदला लेने के लिए बनाया था प्लान!
पूछताछ में आरोपी अश्विन कुमार सिप्रा को लेकर चौंकाने वाली बातें सामने आईं. जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपने पुराने दोस्त को फंसाने और उससे विवाद के चलते साज़िश रची थी. वह झूठी धमकी के ज़रिए फ़िरोज़ नाम के शख़्स को फंसाना चाहता था. जांच में आरोपी ने बताया कि, साल 2023 में वह फ्रॉड के एक केस में पटना के जेल में तीन महीने रहा था. उस समय फिरोज ने उसके खिलाफ शिकायत की थी. उससे बदला लेने के लिए अश्विन ने फ़िरोज़ के नाम से मुंबई पुलिस को धमकी भरा मैसेज भेजा था.
हालांकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मुंबई में चौकसी बढ़ा दी. वहीं, गणेश उत्सव पर लाखों लोगों की भीड़ रहती है ऐसे में पुलिस ने इस धमकी का तुरंत संज्ञान लिया और 24 घंटे के भीतर आरोपी तक पहुंच गई. फिलहाल आरोपी अश्विन से पूछताछ कर पुलिस इस मामले की हर एक एंगल से जांच में जुटी हुई है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement