Saharanpur : BAMS छात्र विशाल की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने रैगिंग और साजिश की आशंका जताई
मृतक के भाई अरुण ने आरोप लगाया कि विशाल को रैगिंग के कारण परेशान किया जा रहा था. उनका कहना है कि कॉलेज प्रशासन को इस बात की जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि हादसे के बाद कॉलेज का जिम्मेदार स्टाफ मौके से गायब हो गया.
Follow Us:
सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र में स्थित गुरु द्रोणाचार्य आयुर्वेदिक एजुकेशन इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल में पढ़ रहे BAMS प्रथम वर्ष के छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक छात्र की पहचान दिल्ली निवासी विशाल के रूप में हुई है. घटना के बाद से कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल है. मृतक के परिजनों ने इसे सामान्य दुर्घटना मानने से इनकार करते हुए रैगिंग और साजिश के तहत हत्या कराए जाने की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.
BAMS छात्र की सड़क हादसे में मौत
जानकारी के अनुसार, थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के गांव खुशहालीपुर स्थित कॉलेज से करीब 500 मीटर दूर सड़क पर विशाल का शव मिला. बताया जा रहा है कि देर रात विशाल अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से कॉलेज परिसर से बाहर गया था. एक ही बाइक पर तीन छात्र सवार थे. इसी दौरान किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों छात्र करीब पांच फीट तक उछल गए. हादसे में विशाल सीधे वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसका सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाइक पर सवार अन्य दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
परिवार और कॉलेज का तनाव
घायल छात्रों ने किसी तरह अपने मोबाइल फोन से कॉलेज में दोस्तों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही कॉलेज का कुछ स्टाफ और अन्य छात्र मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, विशाल के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया. पुलिस ने देर रात ही मृतक के परिजनों को फोन के माध्यम से घटना की जानकारी दी.
जैसे ही विशाल की मौत की खबर उसके घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया. सोमवार सुबह मृतक के परिजन सहारनपुर पहुंचे और सीधे कॉलेज परिसर पहुंचे. कॉलेज पहुंचते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विशाल की मौत एक साजिश का हिस्सा हो सकती है. परिजनों का कहना है कि उनका बेटा और भाई पिछले कुछ समय से कॉलेज में मानसिक रूप से परेशान था. हालांकि, उसने घर पर कभी खुलकर कुछ नहीं बताया.
परिजनों ने लगाए सीनियर पर रैगिंग का आरोप
मृतक के भाई अरुण ने आरोप लगाया कि विशाल को रैगिंग के कारण परेशान किया जा रहा था. उनका कहना है कि कॉलेज प्रशासन को इस बात की जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि हादसे के बाद कॉलेज का जिम्मेदार स्टाफ मौके से गायब हो गया, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. उनका कहना है कि अगर यह सिर्फ एक सामान्य सड़क दुर्घटना थी, तो फिर कॉलेज प्रशासन रात से ही क्यों गायब रहा.
कॉलेज परिसर में हंगामा
परिजनों के आरोपों से नाराज होकर कॉलेज परिसर में हंगामा शुरू हो गया. परिजन धरने पर बैठ गए और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. गुस्से में आकर कुछ लोगों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर लगे शीशे पर ईंट मार दी, जिससे कांच टूट गया. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलने पर पुलिस बल कॉलेज पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया.
इस बीच कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है. कॉलेज से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना है और इसमें कॉलेज की कोई भूमिका नहीं है. हालांकि, परिजन इस बात को मानने को तैयार नहीं हैं और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.
सीसीटीवी फुटेज खगालने में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि मौत किन परिस्थितियों में हुई. पुलिस हादसे में शामिल अज्ञात वाहन की भी तलाश कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि टक्कर किस वाहन ने मारी और हादसे के समय घटनास्थल पर क्या स्थिति थी.
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मृतक छात्र के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है. कॉलेज प्रशासन, स्टाफ और छात्रों से पूछताछ की जा रही है. हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement