'मेरी यारी देख ली, अब दुश्मनी देखो...' पाक गैंगस्टर शहजाद भट्टी की लॉरेंस बिश्नोई को सीधी चुनौती, दो पक्के दोस्तों के दुश्मन बनने की Inside Story
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पाकिस्तान के शहजाद भट्टी के बीच दुश्मनी अब खुलकर सामने आने लगी है. शहजाद भट्टी और लॉरेंस बिश्नोई पक्के दोस्त थे लेकिन अब भट्टी ने बिश्नोई को सीधे धमकी दे डाली.
Follow Us:
जरायम की दुनिया में कोई किसी का सगा नहीं होता. इतिहास में अंडरवर्ल्ड की दोस्ती से दुश्मनी तक के कई बड़े उदाहरण हैं. आज जो भाई हैं वह कल दुश्मन बन सकते हैं और अब दोस्ती से दुश्मनी का खेल शुरू हुआ है भारत और पाकिस्तान की दो खतरनाक गैंग के बीच. जिसमें आमने सामने है भारत का चर्चित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पाकिस्तान का कुख्यात अपराधी शहजाद भट्टी.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पाकिस्तान के शहजाद भट्टी के बीच दुश्मनी अब खुलकर सामने आने लगी है. शहजाद भट्टी और लॉरेंस बिश्नोई पक्के दोस्त थे लेकिन अब भट्टी ने बिश्नोई को सीधे धमकी दे डाली.
‘मैं कोई सिद्धू मूसेवाला नहीं’
शहजाद भट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि अगर लॉरेंस अपने गुंडे भेजकर मेरे ठिकाने पर हमला करने की फिराक में है, तो मैं उसे जवाब देने के लिए तैयार हूं. भट्टी ने वीडियो में साफ कहा, मैं कोई सिद्धू मूसेवाला नहीं हूं. मेरी दोस्ती देखी, अब मेरी दुश्मनी भी देखो. अगर मुझे छुआ, तो नतीजे भुगतने होंगे. इस दौरान शहजाद भट्टी ने लॉरेंस को चुनौती भी दी. भट्टी ने कहा, भारत आने पर साफ हो जाएगा कि कौन वास्तव में बड़ा गैंगस्टर है
दोस्ती से दुश्मन कैसे बने भट्टी और शहजाद?
दरअसल, शहजाद भट्टी ने वीडियो शेयर कर दावा किया कि, लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गुंडे भेजकर उसके घर के बाहर हमला करवाने की कोशिश की. उसने इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है. जिसमें फ्लैट के बाहर नजर आया शख्स लॉरेंस का बताया गया है. इसके बाद शहजाद भट्टी ने लॉरेंस बिश्नोई के लिए धमकी भरा वीडियो संदेश भेजा.
टूकड़े-टूकड़े करने की दी धमकी
शहजाद ने लॉरेंस को धमकाते हुए कहा, अगर खुद को डॉन समझता है तो अपने गुंडे को दोबारा भेजो. तुम बाकी लोगों के लिए गैंगस्टर होगे, मेरे लिए कुछ नहीं हो. अगर गैंगस्टर बनने और लोगों को मारने का शौक है तो आओ. वरना जिस दिन जेल से आओगे, पता लग जाएगा कौन कितना बड़ा गुंडा है. शहजाद भट्टी ने कहा मेरा नाम शहजाद भट्टी है. तूने मेरी दोस्ती भी देखी है, दुश्मनी भी देखो. मैं कोई सिद्धू मूसेवाला नहीं हूं, उसके पिता बूढ़े हैं, कुछ कर नहीं पाए, पर मुझे छू लिया तो तेरे टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे. तू एजेंसी का मदारी है. इतना ही नहीं शहजाद ने वीडियो के जरिए 5 करोड़ रुपए की मांग भी की.
शहजाद और लॉरेंस की दोस्ती का कब हुआ खुलासा?
साल 2024 में पाकिस्तानी गैंगस्टर और लॉरेंस बिश्नोई के बीच दोस्ती की बात सामने आई थी. जब एक वीडियो कॉल के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने शहजाद को ईद की मुबारकबाद दी थी. वहीं, एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान शहजाद भट्टी ने लॉरेंस के साथ दोस्ती की पुष्टि भी की थी. भट्टी ने कहा था, लॉरेंस मेरे भाई हैं, उनके लिए जान भी हाजिर है. हालांकि लॉरेंस बिश्नोई ने इससे साफ इंकार किया था. लॉरेंस ने कहा था, शहजाद भट्टी हमारे देश का दुश्मन है, उससे मेरी कोई दोस्ती नहीं है.
कौन है शहजाद भट्टी?
शहजाद भट्टी का कनेक्शन पाकिस्तान के अंडरवर्ल्ड और माफियाओं से है. जिसके चलते वह पाकिस्तान में बैन भी है. शहजाद भट्टी ने दूसरे देश में शरण ली हुई है. वह लगातार सोशल मीडिया पर हथियार और भड़काऊ वीडियो डालता रहता है. आरोप है कि पंजाब में कई जगह भट्टी के ऑर्डर पर ग्रेनेड हमले भी हुए. इसके बाद पंजाब पुलिस ने उसका इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिया था.
भारत में भट्टी के गुर्गे का एनकाउंटर
दूसरे देश में बैठकर शहजाद भट्टी भारत में गैंगवार, गोलीबारी, एक्सटॉर्शन को अंजाम देता है. जलंधर में भट्टी के गुर्गे दविंदर उर्फ बाजा ने इन्फलुएंसर सिमरन सिकंदर के घर पर फायरिंग की थी. इसके बाद पुलिस की गिरफ्त से भागने के दौरान उसका हाफ एनकाउंटर कर दिया गया. पुलिस ने दविंदर के पैर में गोली मारी. इस दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल, मैगजीन, तीन कारतूस और बाइक भी बरामद की. बताया गया कि दविंदर ने पुलिसकर्मी के बेटे पर भी फायरिंग की थी.
शहजाद भट्टी बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को धमकी देकर भी चर्चा में आया था. अब वह लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंग से पंगे लेकर बड़े गैंगवार की ओर इशारा कर रहा है. आपको बता दें कि, लॉरेंस बिश्नोई पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप है. वहीं, बाबा महाराष्ट्र में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी लॉरेंस गैंग के शामिल होने की बात सामने आई थी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement