त्रिपुरा में प्रेम त्रिकोण में युवक की हत्या कर फ्रीजर में छिपाया, 6 आरोपी गिरफ्तार
लव ट्रायंगल के मामले में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई और शव को एक ट्रॉली बैग में भरकर आइसक्रीम फ्रीजर के अंदर रख दिया गया. पुलिस को जानकारी मिली जिसके बाद कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Follow Us:
त्रिपुरा के अगरतला से लापता युवक मामले में पुलिस ने बुधवार को सनसनीकेज खुलासा किया. पुलिस ने राज्य की राजधानी से लगभग 120 किलोमीटर दूर धलाई जिले के गंदाचेरा बाजार में आइसक्रीम फ्रीजर के अंदर एक ट्रॉली बैग में लापता युवक का शव बरामद किया है. इस हत्या के लिए एक डॉक्टर और उसके माता-पिता समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित की पहचान अगरतला स्मार्ट सिटी मिशन परियोजना में काम करने वाले इलेक्ट्रीशियन सरीफुल इस्लाम (28) के रूप में हुई है. वह 8 जून की शाम से लापता था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हत्या की वजह सरीफुल नामक महिला और मुख्य आरोपी डॉ. दिबाकर साहा (28) के बीच प्रेम संबंध है. इसमें शामिल महिला कथित तौर पर दिबाकर की चचेरी बहन है.
पश्चिम त्रिपुरा के SP का बयान
पश्चिम त्रिपुरा जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, "शुरुआती जांच में पता चला है कि पीड़ित और महिला के बीच प्रेम संबंध है, जो दिबाकर की चचेरी बहन भी है. हत्या के पीछे प्रेम त्रिकोण ही मकसद लगता है."
पुलिस द्वारा की गई जांच में भयावह तस्वीर उभर कर सामने आई है. 8 जून की शाम को, दिबाकर ने कथित तौर पर सरीफुल को उपहार देने के बहाने अगरतला के दक्षिण इंद्रनगर कबरखाला इलाके में अपने एक साथी जॉयदीप दास (20) के घर बुलाया. वहां पहुंचने पर, जॉयदीप दास, अनिमेष यादव (21) और नवनीता दास (25) की मदद से दिबाकर ने सरीफुल पर घात लगाकर हमला किया. इलेक्ट्रीशियन की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. उसके बाद उसके शव को एक ट्रॉली बैग में पैक किया गया, जिसे दिबाकर ने दो दिन पहले ही खरीदा था.
दिबाकर के माता-पिता दीपक साहा और देबिका साहा अगली सुबह गंदाचेरा से अगरतला गए. उन्होंने कथित तौर पर सरीफुल के शव वाले ट्रॉली बैग को अपने गृहनगर वापस ले गए. फिर लाश को गंदाचेरा बाजार में उनकी दुकान में एक आइसक्रीम फ्रीजर के अंदर छिपा दिया गया.
कई दिनों की गहन जांच के बाद, पुलिस ने मंगलवार रात को सभी छह आरोपियों - दिबाकर साहा, दीपक साहा, देबिका साहा, जॉयदीप दास, अनिमेष यादव और नवनीता दास को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, शव को बुधवार दोपहर गंदाचेरा फ्रीजर से बरामद किया गया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement