श्रेयस तलपड़े-आलोक नाथ समेत 22 लोगों पर FIR दर्ज, पांच करोड़ की ठगी का है मामला
यूपी के बागपत में श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ समेत 22 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है, बताया जा रहा है की निवेश के नाम पर कई लोगों से ठकी गई है.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ कथित धोखाधड़ी के एक मामले में नाम आने के बाद एक बार फिर कानूनी मुश्किलों में फंस गए हैं. दोनों एक्टर्स के साथ 22 अन्य लोगों पर कथित तौर पर एक बड़े निवेश धोखाधड़ी के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है.
जाने क्या है मामला?
एक लीडिंग मीडिया एजेंसी की रिपोर्ट की मानें तो बागपत निवासी बबली की शिकायत पर ये मामला दर्ज किया गया है. बबली ने आरोप लगाया है कि लोनी अर्बन मल्टी-स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी में निवेश के नाम पर लोगों को ठगा गया है.
श्रेयस तलपड़े-आलोक नाथ को बनाया था ब्रांड एंबेसडर
शिकायत के अनुसार, बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ इस सोसाइटी के ब्रांड एंबेसडर थे. अन्य लोगों के साथ मिलकर, उन्होंने कथित तौर पर एक निवेश योजना का प्रचार किया जिसमें निवेशको को उनकी रकम को दोगुना करके रिटर्न का वादा किया गया था और लोगों को अपनी बचत निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया गया था.
सोसाइटी पर दोगुना रिटर्न देने का आरोप
एक लीडिंग मीडिया हाउस की रिपोर्ट की मानें तो इस सोसाइटी ने निवेशकों को पाँच साल में पैसा दोगुना करने का लालच दिया. योजना सरल लग रही थी, एक निश्चित राशि निवेश करें और तेज़ी से बढ़ने की उम्मीद करें. हालाँकि, आसानी से धन कमाने का सपना जल्द ही टूट गया.
रकम मांगने में पर अधिकारी ग़ायब
पिछले एक साल से, निवेशकों को कथित तौर पर कोई रिटर्न नहीं मिला है. निवेश की अवधि पूरी होने पर जब निवेशकों ने अपनी रकम वापस मांगी, तो कंपनी के अधिकारी ग़ायब हो गए. निवेशकों को सबसे बड़ा झटका तो तब लगा जब 27 नवंबर 2024 को कंपनी का सॉफ़्टवेयर अचानक बंद कर दिया गया. एक साल तक इंतज़ार करने के बाद कई निवेशकों ने कुछ गड़बड़ होने का एहसास होने पर पुलिस से संपर्क किया.
कितने करोड़ का हुआ नुक़सान
अब पीड़िता निवेशकों ने संचालकों, एजेंटों और ब्रांड एंबेसडर रहे दोनों बॉलीवुड स्टार्स श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ समेत 22 लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया गया है. बागपत कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई, और पीड़ितों की संख्या अब 500 को पार कर गई है, और कुल नुकसान लगभग 5 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
श्रेयस तलपड़े का वर्क फ़्रंट
श्रेयस तलपड़े इन दिनों अपनी नई फिल्म की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं. वह जल्द ही हुमा कुरैशी और सनी सिंह के साथ रोमांटिक कॉमेडी 'सिंगल सलमा' में नज़र आएंगे. यह फिल्म सलमा रिज़वी (हुमा कुरैशी) पर आधारित है, जो सिकंदर (श्रेयस तलपड़े) के साथ अरेंज मैरिज के लिए तैयार है, लेकिन लंदन में मीत (सनी सिंह) के प्यार में पड़ने पर चीजें एक अप्रत्याशित मोड़ ले लेती हैं. 'सिंगल सलमा' 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
बॉलीवुड के बाबूजी है आलोक नाथ
वहीं बात करें एक्टर आलोक नाथ की तो उन्हें 'विवाह', 'मैंने प्यार किया', 'हम साथ-साथ हैं' जैसी पारिवारिक फिल्मों में उनके शानदार अभिनय के लिए याद किया जाता है. एक्टर ने फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी शोज़ में भी काम किया है. सालों से उन्होंने अपने पिता जैसे किरदारों के लिए बॉलीवुड के बाबूजी की प्यारी उपाधि हासिल की हुई है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement