Advertisement

सहारनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिले, गोली मारकर हत्या की आशंका

एसपी देहात सागर जाईं ने बताया कि मृतकों की पहचान 40 वर्षीय अशोक, 37 वर्षीय उनकी पत्नी अंजिता, उनकी मां 70 साल की विद्यावती, और उनके दो बेटों कार्तिक 16 साल और देव 13 साल के रूप में हुई है. अशोक ने अपने पिता की मौत के बाद नकुड़ तहसील में राजस्व अधिकारी (अमीन) के तौर पर ज्वाइन किया था. उनका बेटा देव शहर के MTS पब्लिक स्कूल में क्लास 9 का छात्र था, जबकि कार्तिक नकुड़ के एक इंटरमीडिएट कॉलेज में क्लास 10 में पढ़ रहा था.

सहारनपुर के थाना सरसावा इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कस्बे की कौशिक बिहार कॉलोनी में एक घर के कमरे में पांच लोगों के शव एक साथ मिले. घटना के बाद इलाके के सनसनी फैल गई. मृतकों की पहचान अशोक, अजिता, कार्तिक, विद्यावती और देव के रूप में हुई है. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है. आनन फानन में पुलिस के आला अधिकारी संत कई थानों की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में मौत का कारण गोली लगना पाया गया है. जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है.

कमरे में मिले सभी शव, मौके से तीन पिस्टल बरामद

आपको बता दें कि सहारनपुर के कस्बा सरसावा में एक ही परिवार के पांच लोग एक कमरे में मृत पाए गए. मृतकों में अशोक, उनकी पत्नी और उनके दो बेटे शामिल हैं. अशोक और उनकी पत्नी के शव फर्श पर मिले, जबकि उनकी मां और दोनों बच्चे बिस्तर पर पड़े थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस को मौके से तीन पिस्टल पड़े मिले हैं. जिनसे गोलियां चलाई गई थी. पुलिस जांच में पता चला है कि अशोक की छाती पर गोली के निशाँन हैं जबकि दोनों बच्चों के माथे पर सटा कर गोली मारी गई. पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम बारीकी से जांच कर रहीं हैं. शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा जा रहा है. एक साथ क ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से इलाके में दहशत  बना हुआ है. 

सुबह फोन न उठाने पर हुआ शक, खिड़की तोड़कर अंदर घुसे परिजन

एसपी देहात सागर जाईं ने बताया कि मृतकों की पहचान 40 वर्षीय अशोक, 37 वर्षीय उनकी पत्नी अंजिता, उनकी मां 70 साल की विद्यावती, और उनके दो बेटों कार्तिक 16 साल और देव 13 साल के रूप में हुई है. अशोक ने अपने पिता की मौत के बाद नकुड़ तहसील में राजस्व अधिकारी (अमीन) के तौर पर ज्वाइन किया था. उनका बेटा देव शहर के MTS पब्लिक स्कूल में क्लास 9 का छात्र था, जबकि कार्तिक नकुड़ के एक इंटरमीडिएट कॉलेज में क्लास 10 में पढ़ रहा था.

राजस्व अमीन थे अशोक, बच्चों की पढ़ाई चल रही थी

मृतक अमीन अशोक के जीजा ने बताया कि अशोक उनके घर से महज 200 मीटर दूर रहता था. मंगलवार सुबह उसने अशोक को कई बार फ़ोन किया लेकिन उसका फोन रिसीव नहीं हुआ. जिससे उसकी चिंता बढ़ने लगी और उसने अपने बेटे को उनके घर भेजा. जब अशोक के भांजे उनके घर का दरवाज़ा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. यह सब देख पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए. पड़ोसियों की मदद से किसी तरह घर का दरवाजा खोला तो निचे वाले पोर्शन में कोई नहीं मिला. इसके बाद सभी लोग ऊपर वाले पोर्शन पर पहुंचे तो ऊपर के कमरों के भी सभी दरवाज़े मिले. उन्होंने अशोक और बेटों के नाम से आवाज़ लगाई लेकिन दरवाज़ा खोलना तो दूर किसी की आवाज भी नहीं. जिसके बाद अशोक के भांजे ने रसोई की खिड़की तोड़ दी. दरवाजा खोलने पर अंदर गए तो घर के अंदर का नजारा देख सबके होश उड़ गए. एक कमरे में सभी की लाशें पड़ी थी जिनके शरीर पर गोलियों के निशान थे. 

पुलिस को आत्महत्या से पहले हत्या की आशंका

पुलिस को शक है कि अमीन ने पहले अपनी माँ, पत्नी और दो बेटों को गोली मारी, और फिर खुद को गोली मार ली. पुलिस इस बात की भी जाँच कर रही है कि क्या परिवार पर कोई कर्ज़ था, नौकरी से जुड़ा कोई तनाव था, घरेलू झगड़ा था, या कोई मानसिक दबाव था जिसकी वजह से अमीन ने यह कदम उठाया हो. यह भी हो सकता है कि परिवार में कोई झगड़ा हुआ हो, और झगड़े के दौरान किसी ने गुस्से में आकर परिवार के सदस्यों पर गोली चला दी हो. उसके बाद उसने खुद को गोली मार ली हो. पुलिस इस एंगल से भी जाँच कर रही है. पुलिस इस बात की भी जाँच कर रही है कि क्या कोई बाहरी व्यक्ति घर में घुसा और उसने सभी का मर्डर कर दिया. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या परिवार का किसी से कोई झगड़ा, पैसों का लेन-देन या दुश्मनी थी. आस-पास के CCTV कैमरों की फुटेज देखी जा रही है. पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →