Advertisement

प्राइवेट प्लेसमेंट को मात दे रहा योगी सरकार का रोजगार संगम पोर्टल, नामी कंपनियों में युवाओं को मिलेगी नौकरी

'काशी सांसद रोजगार महाकुंभ’ में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी की अपार संभावनाएं खुल गई हैं. रोजगार महाकुंभ में सरकार विदेश में भी नौकरी पाने का अवसर दे रही है.

UP News: प्राइवेट प्लेसमेंट एजेंसी को मात देते हुए योगी सरकार का रोजगार संगम पोर्टल युवाओं को तेजी से प्लेसमेंट दिलाने में सफल हो रहा है. काशी सांसद रोजगार महाकुंभ में भारी संख्या में युवाओं ने नौकरी के लिए आवेदन भरे. 

'काशी सांसद रोजगार महाकुंभ’ में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी की अपार संभावनाएं खुल गई हैं. रोजगार महाकुंभ में सरकार विदेश में भी नौकरी पाने का अवसर दे रही है. लगभग 20597 से ज्यादा युवाओं ने अब तक रेजिस्ट्रेशन करा लिए हैं. जिसमें ट्रांसजेंडर और बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. 

कब होगा काशी सांसद रोजगार महाकुंभ-2025 

काशी सांसद रोजगार महाकुंभ-2025  का आयोजन 9 और 10 दिसंबर को राजकीय आईटीआई करौंदी में होगा. जिसमें 250 से ज्यादा कंपनिया युवाओं को जॉब ऑफर करेंगी. घर के करीब नौकरी हो या विदेश में नौकरी पाना, योगी सरकार 'काशी सांसद रोजगार महाकुंभ-2025' में युवाओं के लिए नौकरी का महाआयोजन करने जा रही है. 

मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 14416 पुरुषों, 6179 महिला और 2 ट्रांसजेंडर ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है. इस रोजगार महाकुंभ में दुबई, शारजाह और ओमान में भी नौकरी पाने का मौका है. सरकार विदेशों में 5125 युवाओं को और देश में 28,383 नौकरियों का मौका दे रही है. वहीं, सहायक निदेशक सेवायोजन मुकेश कुमार ने बताया, लगभग 250 से ज्यादा कंपनियां रोजगार महाकुंभ में शामिल हो रही हैं. 

कैसे करें रोजगार पोर्टल पर अप्लाई? 

मुकेश कुमार ने बताया अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर और ऑन स्पॉट पंजीयन भी करा सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री. वाराणसी प्रशासन की ओर से जारी क्यूआर कोड को स्कैन करके भी रोजगार के महाकुंभ में निशुल्क शामिल हो सकते हैं. रोजगार मेले में आईटी, निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंकिंग,पर्यटन सेवा और सुरक्षा क्षेत्र की प्रमुख कंपनियां युवाओं को जॉब ऑफर करेंगी. 

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया, इन कंपनियों में L&T, इफको, एक्सिस बैंक, वर्धमान टेक्सटाइल, स्विगी, ब्लिंकिट, क्वेस कॉर्प लिमिटेड, MRF चेन्नई, SIS इंडिया लिमिटेड, श्रीराम पिस्टन एंड रिंग, SBI, PNB बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, होटल ताज, टाटा मोटर्स महिंद्रा, TVS, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, ओरबेल इलेक्ट्रॉनिक्स, आरके सोलर, यूपी राज्य परिवहन निगम में संविदा पर चालक की भर्ती, डिक्सन इंटरनेशनल नोएडा, SIS सिक्योरिटी समेत टेक्सटाइल, फुटवियर, सर्विस सेक्टर, रियल एस्टेट, सेल्स एंड मार्केटिंग समेत कई कंपनियां शामिल होंगी. 

विदेश में नौकरी का ऑफर देने वाली कंपनियां  

DMDC कॉन्ट्रेक्टिंग एलएलसी, बीआरडी एलएलसी, मोहम्मद एन्ड सुल्तान ए लूटाह कंस्ट्रक्टिंग, जीसीसी शारजाह, ईपीएस सिनर्जिस एलएलसी ,क्वीन टोपाज ,शोभा, पैक्ट डर्बी ग्रुप, भाटिया जनरल कांट्रेक्टिंग एलएलसी, पेरिन एलएलसी और हेलेमेक एलेक्ट्रोमेकिनिकल वर्क्स समेत कई कंपनियां नौौकरी का मौका दे रही हैं. ये कंपनियां सालाना 8 लाख से ज्यादा का वेतन ऑफर करेंगी. 

कौन हो सकता है रोजगार मेले में शामिल? 

काशी सांसद रोजगार महाकुंभ में में हाईस्कूल / इंटर/ स्नातक/ परास्नातक/आईटीआई/ डिप्लोमा / एमबीए/ बीबीए/ होटल मैनेजमेंट, बी टेक/ एलएलबी/ डी फार्मा/ बी फार्मा/ फार्मा/ एम फार्मा समेत प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त हिस्सा ले सकते हैं. 

रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले ट्रांसजेंडर आशीष कुमार प्रजापति ने बताया कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने हम लोगों को सम्मान दिया है, नौकरी का मौका दिया है. आशीष कुमार ने विदेश में नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. वहीं, महिला आवेदक कुमारी ईशा राज ने बताया कि इस तरह के जॉब फेयर युवाओं के लिए काफी उपयोगी है. ईशा कहती हैं, सबसे बड़ी बात महिलाओं को घर में ही नौकरी पाने का मौका मिल रहा है. काशी सांसद रोजगार महाकुंभ युवाओं के लिए बड़ा मौका लेकर आया है. 

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →