Advertisement

क्या AI खा जाएगा 1.80 लाख नौकरियां? जानें क्या बोले Google के CEO सुंदर पिचाई

क्या AI सच में 1.80 लाख नौकरियां छीन लेगा? Google के CEO सुंदर पिचाई ने हाल ही में इस अफवाह को पूरी तरह खारिज किया. उन्होंने बताया कि AI कर्मचारियों को हटाने के बजाय उनकी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद करेगा और नई नौकरियां पैदा करेगा.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) – एक समय जो सिर्फ साइंस फिक्शन फिल्मों में दिखता था, वो अब हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. ऑफिस से लेकर मोबाइल ऐप्स तक, AI हर जगह है. लेकिन इसके साथ ही एक बड़ा सवाल भी खड़ा हो गया है – क्या AI इंसानों की नौकरियां छीन लेगा?

AI का डर बनाम हकीकत

पिछले कुछ सालों से AI को लेकर चर्चाएं गर्म हैं. कई लोग मानते हैं कि AI के बढ़ते असर से लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ, टेक इंडस्ट्री के दिग्गज मानते हैं कि AI सिर्फ नौकरियां खत्म नहीं करेगा, बल्कि नई नौकरियों के रास्ते भी खोलेगा.इस बहस में अब Google की पैरेंट कंपनी Alphabet के CEO सुंदर पिचाई भी खुलकर सामने आए हैं.

AI नौकरी नहीं छीनेगा, आपकी काबिलियत बढ़ाएगा

दरअसल, लोगों को डर है कि AI की वजह से गूगल अपने लगभग 1.80 लाख कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है.
ये आशंका सोशल मीडिया और टेक इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गई थी.
 
हाल ही में सैन फ्रांसिस्को में दिए गए एक इंटरव्यू में, गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने ब्लूमबर्ग से बात करते हुए इस अफवाह को पूरी तरह नकार दिया।
उन्होंने कहा:“AI का मकसद लोगों को हटाना नहीं, बल्कि उन्हें और ज्यादा सशक्त बनाना है।”
 
उन्होंने स्पष्ट किया कि गूगल में 1.80 लाख कर्मचारियों की छंटनी की कोई योजना नहीं है, और AI के आने से कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी, न कि उनकी जगह ली जाएगी.  सुंदर पिचाई ने AI को एक "Accelerator" बताया यानी ऐसा टूल जो इंसानों को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद करेगा.
 
AI इंजीनियरिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग और डेटा एनालिटिक्स जैसी फील्ड्स में नई नौकरियां पैदा कर सकता है. इसका मतलब है कि अगर आप अपस्किलिंग कर रहे हैं या AI से जुड़ी फील्ड्स में सीख रहे हैं, तो आपके लिए मौके ही मौके हैं.

लेकिन खतरा पूरी तरह से खत्म नहीं...

पिचाई ने ये भी माना कि AI कुछ एंट्री-लेवल जॉब्स को "ऑटोमेट" कर सकता है. उन्होंने कहा: "हमें इन चिंताओं को गंभीरता से लेना होगा. AI से बदलाव जरूर आएगा, लेकिन अगर हम सही दिशा में चलें, तो ये बदलाव सकारात्मक हो सकता है.”

Google पहले भी कर चुका है छंटनी

हालांकि AI को लेकर Google की सोच पॉजिटिव है, फिर भी कंपनी में बीते कुछ सालों में कई बार छंटनी हो चुकी है.
• 2023 में 12,000+ कर्मचारियों की छंटनी

• 2024 में भी कई विभागों में कटौती

 
इससे ये समझ आता है कि तकनीक के साथ बदलाव तय है लेकिन उस बदलाव से कैसे निपटना है, ये हम पर निर्भर करता है.

AI से डरो मत, उसे समझो और इस्तेमाल करो

AI कोई जादू की छड़ी नहीं है, लेकिन ये आपके करियर को एक नई दिशा जरूर दे सकता है – अगर आप इसे अपनाते हैं और इसके साथ खुद को भी अपडेट रखते हैं.अब वक्त है सीखने का, स्किल बढ़ाने का और AI के साथ अपने करियर को रफ्तार देने का.
 
 

Advertisement

Advertisement

LIVE